पांच T20 match की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार

t20
,
Share

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच T20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया और यह फैसला सही भी साबित हुआ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं जिसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा.

के एल राहुल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा जिन्हें जोफ्रा आर्चर ने 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

इसके बाद आए कप्तान कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आदिल राशिद को अपना विकेट थमा बैठे.

फिर शिखर धवन भी क्रीज पर नहीं टिक पाए और 4 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए.

एक समय भारत के 5 ओवर में 3 विकेट पर 20 रन थे पर पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की.

जब भारत का स्कोर 48 रन था तब पंत स्टोक्स की गेंद पर 21 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने.

हार्दिक पांड्या ने भी 19 रन बनाए और जोफ्रा आर्चर के शिकार बने भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए.

पंत, अय्यर और पांड्या को छोड़ दिया जाए तो भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया और भारतीय टीम 20 ओवरों में मात्र 124 रन ही बना सकी.

इस निर्धारित लक्ष्य को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बड़े ही आसानी के साथ 15.3 ओवरों में हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 49 रन, बटलर ने 28 रन बनाए.मालान 24 और बेयरस्टो 26 रन बनाकर नाबाद रहे.भारत की तरफ से दो मात्र विकेट चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने लिए.

अब देखना यह है कि 14 तारीख को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में भारत किन बदलावों के साथ मैदान पर उतरता है.

भारत की पूरी कोशिश रहेगी कि वह आगे के मैचों में अपने प्रदर्शन को सुधारें और जीत सुनिश्चित करे.

वहीं इंग्लैंड की टीम भी इस जीत के बाद आगे के मैचों में इस बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी.

Recent Post