Burj Khalifa on Independence day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर बुर्ज खलीफा आया सुर्खियों में वीडियो हुआ वायरल जानिए क्या है मामला
यूनाइटेड अरब अमीरात(UAE) के दुबई(Dubai) का बुर्ज खलीफा(Burj Khalifa) आज अपनी शान शौकत के लिए नहीं बल्कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कथित तौर पर झंडा नहीं लगाए जाने के कारण चर्चा में है. यहां यह बताना जरूरी है कि यह मामला भारतीय स्वतंत्रता दिवस से जुड़ा नहीं है बल्कि यह भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस और वहां के राष्ट्रीय झंडे(National Flag) से जुड़ा मामला है.
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि बुर्ज खलीफा प्रशासन द्वारा पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी झंडा को बुर्ज खलीफा पर डिस्प्ले नहीं किया गया. जिसके बाद दुबई में रह रहे पाकिस्तान के लोग जो कि अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए बुर्ज खलीफा के आसपास जमा हुए थे जमकर बवाल मचाया साथ ही बेहद निराश भी हुये.
वहीं Independence Day के मौके पर Burj Khalifa का एक वीडियो भी वायरल हुआ. जिसमें एक लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि देखो क्या इज्जत रह गई है पाकिस्तान की.. यहां यह भी बता दें कि हम इस खबर और वीडियो दोनों की ही पुष्टि नहीं करते.
Pakistan 😂🤣😂
World breaking Prank with #Pakistan
in Dubai by UAE authorities. On the eve of #PakistanIndependenceDay they were gathered at Burj Khalifa building to see their Flag 🇵🇰 on it, but didn't get to see 🤓Now they r abusing their own Country pic.twitter.com/tvredOKN4L
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) August 14, 2023
मालूम हो कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. वहीं भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाता है. अक्सर ऐसा देखा जाता है बुर्ज खलीफा पर खास मौकों पर तस्वीर लगाई जाती हैं जो की डिजिटल माध्यम से होता है. कभी महात्मा गांधी की तस्वीर तो कभी शाहरुख खान की साथ ही अन्य मौकों पर भी बुर्ज खलीफा द्वारा तस्वीरें लगाकर सम्मान प्रकट किया जाता है.
देर रात हरे रंग में नज़र आया बुर्ज खलीफा: काफी देर तक इंतजार के बाद बुर्ज खलीफा पर पकिस्तानी झंडा को डिस्प्ले किया गया. जिसके बाद वहां आए पकिस्तानी लोगों में खुशी का ठिकाना ना रहा.यह भी बता दें कि 15 अगस्त को बुर्ज खलीफा पर भारतीय तिरंगे को भी डिस्प्ले किया गया.दुबई की एक खासियत यह भी है कि यहां भारत-पकिस्तान से आए लोग मेल मिलाप और आपसी भाईचारे से एक दूसरे के साथ रहते आए हैं जो कि आज भी कायम है.
अगर बात UAE की करें तो यहां की 90% आबादी बाहरी है. यानी कि मूल रूप से यहां के बाशिंदे 10% ही हैं. 90% आबादी में भी ज्यादातर आबादी भारतीयों(Indian In Dubai) की है, उसके बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के लोग आते हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की बुर्ज खलीफा द्वारा पाकिस्तानी झंडा को पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिस्प्ले करने से इंकार किया गया था नहीं.लेकिन इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस होने लगी कि क्या बुर्ज खलीफा पर 15 अगस्त 2023 भारतीय स्वतंत्रता दिवस(Independence Day 2023) के मौके पर भारतीय तिरंगा लहराया(डिस्प्लेय) जाएगा या नहीं. लेकिन अच्छी बात यह रही की बुर्ज खलीफा ने दोनों देश के लोगों का ख्याल रखा इसलिए कहते हैं अंत भला तो सब भला.