Google Gemini AI हुआ लॉन्च ChatGPT 4 को कड़ी टक्कर देने की तैयारी Open AI की बढ़ी मुसीबत बिना इंटरनेट के भी करेगा काम
Google ने ChatGPT को अपने नए AI टूल Google Gemini के माध्यम से कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है. पिछली गलतियों से सबक लेते हुए गूगल ने कमाल के फीचर के साथ अपने नए AI टूल को लांच कर दिया है. अब देखना यह है कि गूगल के इस नई लॉन्चिंग से Open AI के कारोबार पर क्या असर पड़ता है.
Google Gemini VS ChatGPT: अगर बात फीचर की करें तो गूगल का यह नया AI टूल ChatGPT-4 से कई मामले में बेहतर और अलग है. सबसे बड़ी बात यह है कि गूगल ने अपने इस नए टूल को इस तरह से डिजाइन किया है कि यह इंसानों की तरह सोच सके और निर्णय ले सके.जिससे इसको इस्तेमाल करने वाले यूजर को बहुत ही आसानी होगी. ऐसे फीचर ChatGPT में अभी तक नहीं है.
गूगल का यह टूल जिस प्रकार की कोई इंसान किसी चीज को देखकर ही उसे पहचान लेता है यह भी ऐसा ही करेने की क्षमता रखता है. बताते चलें कि जब ChatGPT की लांचिंग हुई थी तो इसे ट्क्कर देने के लिए गूगल ने अपना एक Bard लॉन्च किया था. लेकिन यह कामयाब साबित नहीं हो सका. गूगल ने इसे बेहद ही जल्द बाजी में लॉन्च किया था. लेकिन इस बार गूगल ने बहुत ही सोच समझकर Gemini की लांचिंग की है.
गूगल ने लॉन्चिंग पर यह बतलाया है कि Gemini कई मामलों में अपने आप में एक बेहतर टेक्नोलॉजी है. यह ऑडियो वीडियो इमेज टेक्स्ट कोड सभी को समझ सकता है और बेहतरीन तरीके से इनको कमांंड दे सकता है. कमांड देने का यह अर्थ हुआ कि यह सिर्फ इनफॉरमेशन को ही साझा नहीं करेगा बल्कि यह समस्या का समाधान भी करेगा.
गूगल के अनुसार जैमिनी एक दो नहीं बल्कि 57 विषयों का ज्ञान अपने साथ रखेंगा. जिसमें फिजिक्स, मेडिकल, हिस्ट्री कानून, गणित यहां तक की एथिक्स के विषय भी शामिल हैं. यहां यह बताना जरूरी है कि ChatGPT के आने के बाद से ही गूगल पर भारी दबाव था कि वह कोई ऐसा AI टूल मार्केट में लॉन्च करें जो की यूजर फ्रेंडली होने के साथ-साथ Open AI के मुकाबले बेहतर भी हो.
यहां एक बात और गौर करने वाली है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहां ChatGPT-4 के लिए यूजर को पैसे चुकाने होते हैं वहीं गूगल जैमिनी पूरी तरह से फ्री होगा. अब यह गौरतलब है कि गूगल की इस लॉन्चिंग के बाद ChatGPT के संचालक निश्चित तौर पर कोई बड़ा कदम जरूर उठाएंगे जिससे कि उनका यूजर बेस बरकरार रहे.
Google के दावों के अनुसार Google Gemini AI को तीन वर्जन में लॉन्च किया गया है. जिसमें जैमिनी अल्ट्रा(Gemini Ultra) को सबसे शक्तिशाली है. यह कठिन से कठिन काम को भी बेहद आसानी से करने की क्षमता रखता है. लेकिन अभी यह मॉडल डेवलपर और इंटरप्राइजेज के लिए उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि ट्रस्ट एंड सेफ्टी चेक को अभी पूरी तरह से पूरा नहीं किया गया है. ऐसा बतलाया गया है कि अगले साल तक यह डेवलपर्स और इंटरप्राइजेज के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा.