Tomato Sale in Delhi: टमाटर सस्ते मिले तो दिल्ली वालों ने खरीदा हजारों किलो टमाटर वायरल टमाटर वाले का मिला पता

Tomato Sale in Delhi
Share

Tomato Sale in Delhi: सस्ते मिले टमाटर तो दिल्ली वासियों ने खरीददारी में बनाया रिकॉर्ड टमाटर मेगा सेल में खरीद डालें हजारों किलो टमाटर वायरल टमाटर वाले का मिला पता जानिए क्या कहा

Tomato Mega Sale Independence Day 2023:दिल्ली सहित पूरे देश में टमाटर को लेकर कोहराम मचा हुआ है. टमाटर की अधिक कीमत होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए और स्वतंत्रता दिवस(Independence Day 2023) के मौके पर दिल्ली में दो दिवसीय मेगा टमाटर सेल का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली वासियों ने जमकर टमाटर की खरीदारी की.

दिल्ली में टमाटर की खरीदारी का आंकड़ा होश उड़ाने वाला: भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ ने दिल्ली में दो दिनों में टमाटर की खरीदारी का जो आंकड़ा पेश किया है वह होश उड़ाने वाला है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली वासियों ने दो दिवसीय टमाटर मेगा सेल में 71 हजार किलोग्राम से भी अधिक की खरीदारी(Purchase) कर डाली.

दरअसल दो दिवसीय मेगा सेल(Mega Sale) में लोगों को सस्ते दरों पर टमाटर उपलब्ध कराया गया. दिल्ली में करीब 70 जगहों पर मेगा टमाटर सेल(Mega Tomato Sale) का आयोजन किया गया. इस मेगा सेल में टमाटर की कीमत ₹70 KG रखी गई. बताते चलें कि खुदरा बाजार में अभी भी टमाटर डेढ़ सौ रुपए से अधिक कीमत पर मिल रहा है.

अब घटने लगे टमाटर के भाव:  टमाटर की कीमत बढ़ते-बढ़ते ₹300 के पार पहुंच गई थी. जिसको देखते हुए सरकार ने हस्तक्षेप किया और इस हस्तक्षेप का नतीजा यह हुआ कि टमाटर की कीमत धीरे-धीरे घटनी शुरू हो गई. यूपी सहित कई राज्यों में टमाटर की कीमतों में भारी कमी आई है. राजस्थान में टमाटर की कीमत अब बेहद कम हो गई है अब यह ₹60 प्रति किलोग्राम(थोक बाज़ार) तक पहुंच चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहां भी कीमत में भारी कमी देखी गई. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में टमाटर की कीमत थोक बाजार(Wholesale Market) में 70 से ₹80 के बीच पहुंच चुकी है. वहीं खुदरा बाजार(Retail Market) की बात करें तो अब टमाटर की कीमत(Tomato Price) 90 से ₹100 आ गई है.

टमाटर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए: टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों(Price Hike) का जहां जनता भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ किसानों ने इस बढ़ी हुई कीमत का लाभ भी उठाया. कई ऐसे किसान रहे जिन्होंने टमाटर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए. लेकिन यहां बताते चलें कि ऐसे किसानों की संख्या बहुत कम है जबकि अधिकतर किसानों को टमाटर की पैदावार कम होने से भारी घाटा का सामना करना पड़ा है.

मिल गया दिल्ली का “Viral Tomato Man”: टमाटर की बढ़ी हुई कीमत के बीच दिल्ली के एक टमाटर वाले का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह घटना आज़ादपुर मंडी की है. जहां एक पत्रकार को एक टमाटर बेचने वाला मिलता है और एक भावुक कर देने वाली बात-चीत होती है.

 

इसके बाद यह टमाटर बेचने वाला अचानक से मीडिया में छा जाता है.अब फिर से यह टमाटर वाला सुर्खियों में है. इस टमाटर वाले ने पत्रकार से राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी.बताते चले कि वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी सुबह तीन बजे ही दिल्ली आज़ादपुर मंडी पहुंचे थे. आज फिर से एक तस्वीर वायरल(Viral Photo) हो रही है.

Recent Post