Model Sheetal murder case update: हरियाणा की मॉडल शीतल हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा..
हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल((Model Sheetal) की हत्या में पुलिस ने अहम खुलासे किए हैं. बताते चले कि बीते 15 जून को शीतल की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए तबातोड़ एक्शन लिए।पुलिस ने कई ऐंगल से इस जांच को आगे बढ़ाया। अभी तक जो बात सामने आई है,जिसके अनुसार शीतल की हत्या गला रेत कर की गई है, उसके बाद उसकी लाश को कर सहित नहर में फेक दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया जिससे की लगे यह एक दुर्घटना हो।
शीतल की हत्या का आरोप उसके बॉयफ्रेंड पर लगा है। पूछताछ में उसने यह कबूल किया है कि शीतल और वो लंबे समय से रीलैशन में थे और एक बड़ी बात जो उसने शीतल से छुपाई थी वो थी उसका पहले से विवाहित होना! जैसे ही शीतल को इस बात की जानक्री हुई, दोनों के बीच तकरार बढ़ने लगी और इसी बढ़ते तकरार से तंग आकर उसने शीतल की हत्या कर दी।
पुलिस ने शीतल की बहन की शिकायत पर BNS की धारा 127(6) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शीतल की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी कि उसकी बहन(शीतल) 14 तारीख को एक Video Album की शूटिंग के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ निकली थी लेकिन वो वापस लौटकर नहीं आई।