Youtuber Abdulla Pathan Viral Video Case: यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान की बढ़ी मुसीबत कभी भी हो सकता है गिरफ्तार

Youtuber Abdulla Pathan Viral Video Case
Share

Youtuber Abdulla Pathan Viral Video Case:यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान को तलाश रही है UP पुलिस एक वीडियो ने बढ़ा दी मुसीबत

Youtube पर अपने वीडियो डालकर फेमस होने वाले यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान(Youtuber Abdulla Pathan)  मुसीबत में घिर गये हैं. जिस यूट्यूब वीडियो के जरिए अब्दुल्ला पठान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी उसी यूट्यूब वीडियो ने अब्दुल्ला पठान की मुसीबत बढ़ा दी है.

यूट्यूब पर अब्दुल्ला पठान पुलिस की वर्दी में एक वीडियो में नजर आए थे. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अब्दुल्ला पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.दरअसल इस वायरल वीडियो में अब्दुल्ला पठान ने यूपी पुलिस के दरोगा की वर्दी पहनी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब अब्दुल्ला पठान पर एफआईआर दर्ज की गई उसके बाद से ही वह फरार चल रहे हैं.

अब्दुल्ला पठान पर एक और बेहद ही गंभीर आरोप है.उसने बिना किसी इजाजत के एक दवा खाना भी खोल रखी है और वह लोगों को दवा भी देता है. जैसे ही इस बात का पता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगा अब्दुल्ला पठान के दवा खाने पर छापेमारी की गई है. दवाखाने से दावाओं के सैंपल भी लिए गए हैं. साथ ही दवाखाने को सील कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस दवा खाने को अब्दुल्ला पठान चलाता है उसका कहीं भी पंजीकरण नहीं कराया गया है. दवा खाने में अब्दुल्ला पठान हकीम की भूमिका में रहता है. अब्दुल्ला पठान यूट्यूब पर बॉडीबिल्डर के रूप में एक जाना पहचाना चेहरा है और वह कई प्रकार के टिप्स भी बताता है.

मीडिया रिपोर्ट में एक बात की और जानकारी सामने आई है जो की बेहद ही गंभीर है वह यह है कि जब अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई और उसे सील कर दिया गया ठीक उसके बाद अब्दुल्ला पठान का दवाखाना खुला हुआ था इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अब देखना यह है कि अब्दुल्ला पठान पर आगे क्या कार्रवाई होती है. वैसे यह बता दें कि अवैध तरीके से पुलिस की वर्दी पहनना और उसका दुरुपयोग करना एक अपराध की श्रेणी में आता है. बताते चलें कि यूट्यूब पर कई ऐसे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है जो कि पुलिस वर्दी में यूट्यूब पर या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर डाल रहे थे, जिसमें कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

यहां यह बताना आवश्यक है कि पुलिस की वर्दी में अगर कोई पुलिसकर्मी भी इंटरव्यू देता है या फिर किसी भी प्रकार का वीडियो बनाता है तो इसके लिए उसे अपने वरीय अधिकारियों से इजाजत लेनी पड़ती है. एक ताजा मामला dream11 क्रिकेट में प्राइज जीतने के संबंध में भी सामने आया है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी ने dream11 पर एक टीम बनाई और उसने इनाम की एक बड़ी राशि भी जीत ली. लेकिन बाद में उसे सस्पेंड कर दिया गया. क्योंकि उसने बिना इजाजत मीडिया को इंटरव्यू दिया था साथ ही उसने बिना इजाजत इस खेल में हिस्सा लिया था.

अब बात कर लेते हैं क्या अब्दुल्ला पठान के मामले में उसे राहत मिल सकती है तो यहां दो तरह की बातें हैं. अगर यह साबित हो जाता है कि अब्दुल्ला पठान ने पुलिस की वर्दी सिर्फ एक्टिंंग के लिए पहनी थी और उसका इसके अलावा और कोई गलत इरादा नहीं था तो उसे राहत मिल सकती है.क्योंकि फिल्मों और नाटकों में पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल होता है लेकिन वो असली वर्दी नहीं होती है. इन सबके बीच अब्दुल्ला पठान द्वारा सबसे बडी गलती यह की जा रही है कि वो पुलिस के सामने नहीं आ रहा. अगरअब्दुल्ला पठान को मुसीबत से बचना है तो  यह जरूरी है कि वह पुलिस के सामने आकर अपना बयान दर्ज कराए और अपना पक्ष रखे.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा