Ramesh Bidhuri Viral Video Case: BJP MP रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में दानिश अली के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग वीडियो हुआ वायरल

Ramesh Bidhuri Viral Video
Share

Ramesh Bidhuri Viral Video Case: BJP दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में BSP नेता दानिश अली को कहे अपशब्द कार्रवाई नहीं हुई तो देंगे इस्तीफा

BJP MP Ramesh Bidhuri Controversy: रमेश बिधूड़ी जो कि भाजपा से दिल्ली के सांसद हैं आज एक ताजा विवाद से घिर गए है. मामला बेहद ही गंभीर है. दरअसल संसद की कार्यवाही के दौरान रमेश बिधूड़ी ने BSP के सांसद दानिश अली(Danish Ali) के लिए बेहद ही आपत्तीजनक भाषा का प्रयोग किया.जब यह वीडियो वायरल हुआ, सभी दलों ने इसकी निंदा की. इसके बाद उनके द्वारा कहे गए शब्दों को संंसद की कार्यवाही से हटा दिया गया लेकिन अब यह विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने इस संबंध में नारजगी जाहिर की है.नए संसद भवन में इस प्रकार की घटना से आम जनता में भी काफी गुस्सा है.

Delhi BJP MP रमेश बिधूड़ी द्वारा कहे गए शब्द: BSP MP दानिश अली ने जब रमेश विधूडी को बीच भाषण में टोका तो वो अपने आपे से बाहर हो गए और बेहद ही गुस्से में कहा.. उग्रवादी.. आतंकवादी.. मुल्ले.. तू चुप बैठ.. इस घटना से दानिश अली बेहद ही सदमें हैं और कहा है अगर  BJP MP रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं होती है तो वो सदन में नहींं आने यानी इस्तीफा देने पर विचार कर सकते हैं.  बताते चलें कि रमेश बिधूड़ी ने जो भरी संसद में कहा उसकी भाषा इतनी आपत्तीजनक है कि हम उस वीडियो को यहां नहीं दिखा सकते. लेकिन इस घटना पर दानिश अली ने क्या कहा ये जरुर देखिए. 

 

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा