Kerala Eranakulam Bomb Blast: केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा के दौरान 3 बम धमाके से दहशत NIA जांच में जुटी

Kerala Eranakulam Bomb Blast
Share

Kerala Eranakulam Bomb Blast:केरल एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा के दौरान 3 बम धमाके एक की मौत 20 गंभीर रूप से घायल

केरल ईसाइयों की प्रार्थना सभा के दौरान बम ब्लास्ट:केरल के एर्नाकुलम(Kerala Eranakulam) से बम ब्लास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केरल के एर्नाकुलम में कलमसारी के एक कन्वेंशन सेंटर(Convention Centre) में  ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था और इसी प्रार्थना सभा के आयोजन के दौरान एक के बाद एक लगातार तीन बम धमाके हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केरल के एर्नाकुलम में धार्मिक सभा के दौरान हुए इस बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं इस बम धमाके के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की टीम ने जांच का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया.वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NSG की NBDS टीम भी केरल जा रही है.

सभा में मौजूद लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बतलाया कि एर्नाकुलम के कलमसारी स्थित कन्वेंशन सेंटर में जब यहोवा की प्रार्थना चल रही थी उसी दौरान हाल के ठीक बीचो-बीच तीन बम धमाके हुए. बम धमाके से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. साथ ही पूरा हॉल धुआं से भर गया.

केरल एर्नाकुलम में हुए इस बम धमाके को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि आज जो घटना हुई है बेहद ही अफसोसजनक है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर हम कड़े कदम उठा रहे हैं और इस घटना के संबंध में जो भी जानकारियां हैं उसे जुटाने का काम किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस महानिदेशक  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. बताते चलें कि केरल के जिस कन्वेंशन सेंटर में बम यह धमाका हुआ वहां आज प्रार्थना का अंतिम दिन था यह तीन दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एर्नाकुलम में हुए इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार सदस्यों की टीम रवाना हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय यह बम धमाका वहां हुआ वहां 100 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे. लेकिन अच्छी बात यह रही कि जिस कन्वेंशन सेंटर में इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था उसकी क्षमता 2000 लोगों की है लेकिन घटना के समय कम क्षमता से बहद कम लोग मौजूद थे.

इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं लेकिन द भारत बंधु आम जनों से यह गुजारिश करता है कि बिना सोचे समझे और सत्यता की जांच किए बगैर ऐसे किसी भी वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना करें. इस घटना के समय की बात करें तो जिस समय एर्नाकुलम के कन्वेंशन सेंटर में बम ब्लास्ट हुआ उस समय सुबह के 9:00 बज रहे थे इस घटना की जानकारी पुलिस को एक कॉल के द्वारा मिली थी.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा