Murder at Minster Kaushal Kishore Residence: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या बेटे का पिस्टल हुआ बरामद

Murder at Minster Kaushal Kishore Rsidence
,
Share

Murder at Minster Kaushal Kishore Residence:लखनऊ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर बेटे विकास किशोर के दोस्त की हत्या से मचा हड़कंंप लाइसेंसी पिस्टल बरामद

लखनऊ(Lucknow) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर(Kaushal Kishore) के घर पर उनके बेटे विकास किशोर के दोस्त विनय श्रीवास्तव(Vinay Shrivastava)  की गोली मारकर हत्या(Murder) कर दी गई है. पुलिस को मौके से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर(Vikash Kishore) का लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के निवास स्थान बेगरिया गांव ठाकुरगंज थाना का यह मामला है. जिस युवक को गोली मारी गई है उसका नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

जिस युवक विनय श्रीवास्तव की हत्या( Vinay Shrivastava Murder) कौशल किशोर के घर पर हुई है वह उनके बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है वही विनय श्रीवास्तव के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कर दी है.

लखनऊ पश्चिम के DCP ने मीडिया को यह बतलाया है कि मृतक विनय श्रीवास्तव की हत्या गोली मारकर की गई है. साथ ही पुलिस ने यह भी माना है कि विनय श्रीवास्तव के सिर पर भी चोट के निशान है. फॉरेंसिक टीम को मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए भेज दिया गया है.

जिस प्रकार से यह हत्या हुई है उससे प्रथम दृष्टया तो यही लग रहा है कि यह आपसी कहा-सुनी का परिणाम है. क्योंकि पुलिस के अनुसार बीती रात केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर 6 से 7 लोग जमा हुए थे और फिर उन्होंने पार्टी की और यह हत्याकांड उसके बाद ही हुआ है. मौके से बरामद पिस्टल केंद्रीय मंत्री के बेटे विकास किशोर का बताया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का विवादों से पुराना नाता रहा है साल 2021 में कौशल किशोर की बहू अंकिता को लेकर भी काफी विवाद गहराया था जिसमें अंकिता के पिता ने कौशल किशोर पर अपहरण संबंधी गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन इन सब मामलों के बाद कौशल किशोर ने यह साफ कहा था कि यह सब उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है और इन सब का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.

वहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर बीती रात विनय श्रीवास्तव की हत्या को लेकर भी कौशल किशोर ने बेबाकी से बयान दिया है उन्होंने कहा है कि हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं और पुलिस अपना काम कर रही है.

Recent Post