Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: एल्विस यादव ने सबको छोड़ा पीछे बिग बॉस के बने विनर जानिए यह जीत क्यों है खास

Bigg Boss OTT 2 Winner
Share

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: एल्विस यादव बने Big Boss OTT 2 के विनर वाइल्ड कार्ड एंट्री से अभी तक नहीं हुई थी किसी की जीत

Bigg Boss OTT 2 Winner: Big Boss OTT 2 के  विजेता का नाम सामने आ गया. एल्विस यादव(Elvish Yadav) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस सीजन 2 का खिताब अपने नाम कर लिया. एल्विस यादव की जीत पहले से ही पक्की मानी जा रही थी. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ आंकड़ों में नहीं है बल्कि उनके फैन बहुत ही डेडीकेटेड हैं और उन्हें जी जान से चाहते हैं. आज जैसे ही Bigg Boss Grand Finale में सलमान खान(Salman Khan) ने एल्विस यादव के नाम की घोषणा की वैसे ही सोशल मीडिया पर एल्विस यादव को बधाई देने वालों का ताता लग गया.

एल्विस यादव की जीत कई ममालों में महत्वपूर्ण है. अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट जिसकी Wild Card Entry हुई हो उसने यह किताब नहीं जीता था. बताते चलें कि एल्विस यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और  एंट्री के साथ ही ही एलविश यादव सब पर भारी पड़ रहे थे. बाद में अभिषेक मल्हान और एल्विस यादव के बीच मुख्य मुकाबला सिमट गया. जिसके बाद एक बार फिर से वोटिंग लाइन को खोल दिया गया लेकिन अंततः एल्विस यादव ही Bigg Boss OTT 2 Winner बने.

Recent Post