Muzaffarnagar School Viral Video Case: मुजफ्फरनगर स्कूल कांड वायरल वीडियो मामले में बड़ा खुलासा शिक्षिका ने बच्चे को अन्य छात्रों से पिटवाने का बताया कारण…
Muzaffarnagar School Kand: उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर फिर से एक बार चर्चा में है. यहां के एक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को अन्य बच्चों द्वारा थप्पड़ मरवाया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर धार्मिक आधार पर भेदभाव के आरोप लगने लगे हैं तो वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. लेकिनअब इस वीडियो पर शिक्षिका ने अपना पक्ष रखा है.
शिक्षिका ने Muzaffarnagar Viral Video पर रखा अपना पक्ष: शिक्षिका का कहना है कि वह विकलांग है इस कारण बच्चों को पीटने के लिए अन्य बच्चों को कहा गया. शिक्षिका का यह भी कहना है कि जिस बच्चा को पीटा जा रहा है वह बच्चा होमवर्क(School Homework) पूरा कर नहीं लाया था और उसके पिता द्वारा भी उस पर सख्ती रखने की बात कही गई थी. ऐसा इसलिए कि लड़का पढ़ाई पर ध्यान दे. स्कूल के प्रिंसिपल का भी या कहना है कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है उसे एडिट कर वायरल किया जा रहा है. लेकिनअभी पुलिस ने वीडियो फर्जी होने के संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी है.
इस घटना के सबंध में एक बात तो साफ है कि बच्चे की पिटाई अन्य बच्चों द्वारा करवाई गई, साथ ही वीडियो के आधार पर यह भी कहा जा सकता है कि वहां पर धार्मिक आधार पर भी भेदभाव किया गया. अगर कथित वायरल वीडियो की बात की जाए तो इसमें यह साफ देखा जा सकता है कि महिला शिक्षक अन्य बच्चों से एक अल्पसंख्यक बच्चों को पीटने की बात कर रही है और अन्य बच्चे उस अल्पसंख्यक बच्चे को पीटते भी हैं.
इस घटना के बाद महिला शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. यह स्कूल मुजफ्फरनगर के खुब्बारपुर का बतलाया जा रहा है. स्कूल का नाम नेहा पब्लिक स्कूल बताया जा रहा है. यहां एक बात तो यह निश्चित है कि महिला शिक्षिका द्वारा किया गया कार्य बेहद ही संवेदनहीन और मानवता को शर्मसार करने वाला है. वहीं अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऐसी घटनाओं के लिए भाजपा की नीति को जिम्मेदार ठहराया है.
मुजफ्फरनगर पीड़ित बच्चे के पिता का बयान: पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर छात्र पिटाई मामले में धारा 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पीड़ित बच्चे के पिता ने कहा है कि ऐसी घटना से वह आहत हैं लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग न दिया जाए. वहीं इस घटना पर पीड़ित छात्र ने बतलाया है कि मैडम ने उसकी पिटाई करवाई है, इसके पीछे उसकी सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने पहाड़ा याद नहीं किया था. बच्चे ने एक और बात कही जो बेहद ही गंभीर है. बच्चे का कहना है कि उसे लगातार अन्य बच्चों द्वारा एक घंटे तक पीटा गया.
मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) की इस घटना के संबंध में कथित वीडियो में दिखने वाली शिक्षिका(School Teacher) का नाम कृत्या त्यागी बताया जा रहा है. यह घटना मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र का बतलाया जा रहा है. अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जो की ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है वह क्या एक्शन लेती है.