Delhi Action Against Bus Drivers: दिल्ली में महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकने वाले ड्राइवरों पर अब होगी कार्रवाई

Delhi Action Against Bus Drivers
,
Share

Delhi Action Against Bus Drivers: दिल्ली में अब बस ड्राइवरों की नहीं चलेगी मनमानी महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकने पर लगेगा जुर्माना होगी कार्रवाई

दिल्ली में महिलाओं के लिए बसयात्रा फ्री(Free Bus Rides For Women) है. लेकिन कुछ दिनों से यह शिकायत आ रही थी कि कुछ Bus Drivers महिलाओं को देखकर Bus नहीं रोकते हैं और बस तेजी से आगे बढ़ा देते हैं. जिस कारण महिलाओं को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब इस संदर्भ में कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें एक वीडियो भी है. इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही हैं क्लस्टर बस आती है आगे से एक आदमी नीचे उतरता है. जैसे ही महिलाएं आगे बढ़ती है बस तेजी से आगे निकल जाती है.

इस वीडियो को जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहा है कि कुछ दिनों से ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि दिल्ली में महिलाओं का सफर फ्री है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे बस ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Recent Post