First Women CEO Railway Board: जया वर्मा सिन्हा को Railway Board CEO और अध्यक्ष की कमान इस पद पर बैठने वाली पहली महिला 166 साल पुराना इतिहास बदला
Jaya Verma Sinha CEO Railway Board:जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के CEO और अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी महिला को रेलवे बोर्ड की कमान दी गई हो. ऐसा रेलवे के 166 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है. कभी-कभी लोगों को विजय लक्ष्मी विश्वनाथन को लेकर कंफ्यूजन हो जाता है बता दें कि विजय लक्ष्मी विश्वनाथन रेलवे बोर्ड की पहली महिला सदस्य थी ना की अध्यक्ष.
जया वर्मा सिन्हा का परिचय: जया वर्मा सिन्हा 1988 बैच की रेलवे यातायात सेवा अधिकारी हैं. जया वर्मा सिन्हा ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के समय सराहनीय कार्य किया था और उस समय से यह चर्चा होने लगी थी की जय वर्मा सिंह को जल्द ही कोई बड़ा कार्यभार दिया जा सकता है.
रेलवे बोर्ड की नई अध्यक्ष और CEO जया वर्मा सिन्हा का उत्तर प्रदेश से गहरा नाता है उनका जन्म पूर्व में इलाहाबाद वर्तमान में प्रयागराज में हुआ था. उनके पिता का नाम वीबी वर्मा है. वह भी एक क्लास वन अफसर थे .उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद ही मजबूत रही है साथ ही बचपन से ही जया वर्मा सिन्हा मेधावी छात्रा रही. उनकी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल(Convent Scholl) से हुई थी. इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.SC किया साथ ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ही आगे की भी पढ़ाई की थी.
जया वर्मा सिन्हा ने अपनी नौकरी की शुरुआत 1990 में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक के रूप में की थी. इन्होंने वहां डेढ़ साल तक अपना योगदान दिया और इस दौरान इनकी एक स्वच्छ तथा लोकप्रिय छवि बनी.क्योंकि उस दौरान रेलवे कर्मचारियों का आंदोलन दिन प्रतिदिन होता रहता था लेकिन यह संयोग ही है कि इनके कार्यकाल के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी आंदोलन नहीं हुआ.