Gujarat Pakistani Spy Case: पाकिस्तानी हिंदू साल1999 में आया था भारत निकला पाकिस्तानी जासूस क्या सीमा हैदर की भी बढ़ेगी मुश्किलें

Gujarat Pakistani Spy Case
Share

Gujarat Pakistani Spy Case: पाकिस्तानी हिंदू ने 2006 में ली भारत की नागरिकता अब गुजरात में जासूसी का मामला क्या सीमा हैदर की भी बढ़ेंगी मुश्किलें

Gujarat Pakistani Spy Arrested: गुजरात से पाकिस्तानी हिंदू के भारत में रहकर जासूसी करने का बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिस पाकिस्तानी हिंदू को गुजरात ATS ने गिरफ्तार किया है उसका नाम लाभशंकर माहेश्वरी(Labhshankar Maheshwari) बताया जा रहा है और वह साल 1999 में भारत आया था साथ ही उसने साल 2006 में भारत की नागरिकता प्राप्त कर ली थी और आराम से भारत में रह रहा था.

अब लाभशंकर माहेश्वरी जो कि पाकिस्तानी हिंदू(Pakistani Hindu) है और भारत में रहकर भारत के खिलाफ ही जासूसी के उसपर आरोप लगे हैं साथ ही उसकी गिरफ्तारी भी गुजरात से हो चुकी है उसको लेकर कुछ और बड़े खुलासे हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ा खुलासा यह है कि वह साल 2022 में पाकिस्तान गया था. पाकिस्तान में उसके मां-बाप रहते हैं जिससे वह मिलने गया था. लेकिन वहां जाने के बाद से ही उसकी संदिग्ध गतिविधियां तेज हो गई.

लाभशंकर माहेश्वरी पर यह आरोप है कि वह जब 2022 में अपने माता-पिता से मिलने पाकिस्तान गया था तभी वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आया. जब वह पाकिस्तान से भारत लौटा उसके बाद से ही उसकी गतिविधियां तेज हो गई और इसी साल हर घर तिरंगा अभियान के नाम पर इसने एक बड़ा कांड कर डाला.

दरअसल 1999 में भारत आए लाभ शंकर महेश्वरी ने बेहद ही शातिराना तरीके से भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों की डिटेल और उनके फोन  से अन्य जानकारी को निकाल कर पाकिस्तान भेजने लगा. इसके लिए इसने एपीके फाइल का इस्तेमाल किया. यह लोगों को हर घर तिरंगा के नाम पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहता था और उस एप्लीकेशन के द्वारा यह सुरक्षा बलों के मोबाइल में एक एपीके फाइल इंस्टॉल कर देता था जिससे कि उनके मोबाइल में जो जानकारियां होती थी चुरा ली जाती थी.

लाभशंकर माहेश्वरी पर यह भी आरोप है कि उसने भारत से पाकिस्तान में सिम कार्ड भेजे हैं. साथ ही पाकिस्तानी एजेंसी की ओर से कई जासूसों को भी मदद पहुंचाई है. अगर बात करें कि लाभशंकर माहेश्वरी की आर्थिक स्थिति की तो लाभ शंकर माहेश्वरी जब 1999 में भारत आया तो तारपुर में अपने ससुराल में रहने लगा. लेकिन इसने जल्द ही एक दुकान अपने नाम कर लिया और देखते ही देखते इसने कुछ ही सालों में कई दुकानें अपने नाम कर लिए.

लाभशंकर माहेश्वरी की गिरफ्तारी के बाद भारत में अवैध तरीके से आई और सोशल मीडिया सेंसेशन सीमा हैदर को लेकर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं. क्योंकि जिस प्रकार से सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई और वर्तमान समय में भारत में रह रही है और वह यह दावा भी कर रही है कि वह भारत छोड़कर नहीं जाएगी और यहां की वह नागरिकता भी लेगी उससे शक और गहरा होता जाता है.

जब लाभशंकर माहेश्वरी लंबे समय से भारत में रहता आया था और अब इतने सालों बाद वह जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. ऐसे में सीमा हैदर पर भारतीय जांच एजेंसियां कैसे विश्वास करेगी यह भी एक बड़ा सवाल है. इतना तो तय है कि पाकिस्तानी हिंदू लाभशंकर माहेश्वरी की गिरफ्तारी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसीयां सीमा हैदर को लेकर भी फूंक-फूंक कर कदम रखेंगी और ऐसे में आम लोगों को भी खास कर  सोशल मीडिया ऐप को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. इस मामले के बाद जांच ऐजेंसियों द्वारा पूरे गुजरात में लगातार छापेमारी की जा रही है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा