IND Vs Sri Lanka Asia Cup 2023: क्या भारत आज श्रीलंका पर जीत दर्ज करेगा जानिए क्या कहता है पिछला ट्रैक रिकॉर्ड Asia Cup 2023 Final में खेलने की क्या है संभावना
आज Asia Cup 2023 में IND Vs Sri Lanka के मैच पर सबकी निगाह टिकी है. भारत ने कल ही IND Vs PAK के मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनो से हराकर अपने हौसले बुलंद कर लिये हैं. वहीं श्रीलंका ने भी अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया है.अब बात आती है आज के मुकाबले पर. आज के मैच को जीतना Indian Team और Srilankan Team दोनों ही के लिए मह्त्वपूर्ण है. इसलिए जरुरी है कि हम इन दोनो ही टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड को जाने.
Asia Cup Cricket में अभी तक भारत और श्रीलंका का 19 बार आमना- सामना हुआ है.अगर मैच में जीत की बात करें तो इसमें श्रीलंका का पलडा भारी है. लेकिन भारत भी पीछे नहीं है, क्योंकि भारत और श्रीलंका के बीच हुए 19 मैचों में जहां भारत ने कुल 9 मैच में श्रीलंका पर जीत दर्ज की है तो श्रीलंका ने भारत को एशिया कप में 10 बार हराया है.इस प्रकार देखें इस मुकाबले में कौन किसपर भारी पडेगा यह कहना बेहद ही मुश्किल है. अगर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये ODI की बात करें तो यहां भारत मज़बूत स्थिति में नज़र आता है.
अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 165 ODI मैच खेले गए हैं और इसमें भारत ने 96 मैचों में श्रीलंका पर जीत दर्ज की है. वहीं श्रीलंका ने 57 मैचोंं में भारत को हराया है. इस ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह तो साफ है कि दोनों ही टीमें कुछ भी फेर बदल करने में सक्षम है.लेकिन भारत के साथ एक सकारात्मक पक्ष यह है उसने कल ही पाकिस्तान को बहुत बडे मार्जिन से हराया है और इस कारण मनोवैज्ञानिक स्तर पर भारत श्रीलंका के मुकाबले मजबूत स्थिति में है.
एशिया कप का आयोजन साल 2022 तक 15 बार हो चुका है.एशिया कप का पहली बार 1984 में आयोजन किया गया था और यह इसका 16वां आयोजन है.भारत ने अभी तक सबसे अधिक बार एशिया कप को अपने नाम किया है. भारत ने 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है तो वहीं श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप को जीतने में कामयाबी हासिल की है. अगर बात पाकिस्तान की करें तो उसे सिर्फ 2 बार जीत का मौका मिला है. साल 2022 में एशिया कप पर श्रीलंका ने कब्जा किया था यह मैच Srilaka vs Pakistan था जिसे UAE में खेला गया था.भारत ने अंतिम बार साल 2018 में खेले गए एशिया कप को अपने नाम किया था. यह फाइनल मुकाबला भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. अगर रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान को हराकर भारत Asia Cup 2023 में पहले स्थान पर है और इस बात की प्रबल संभावना है कि Asia Cup 2023 Final मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो.
मालूम हो कि आज IND Vs Sri Lanka भारतीय समयानुसार दिन में 3 बजे खेला जायेगा और ये तभी संंभव है जब मौसम साथ दे. कल के प्रदर्शन को देखते हुए आज फिर सबकी निगाहें तीन भारतीय बल्लेबाजों Vrat Kohli, KL Rahul और कप्तान Rhit Sharma पर टिकी रहेगी.