Jawan Trailer Release: शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की फिल्म जवान का ट्रेलर हुआ रिलीज लोगों ने कहा उम्मीद से भी बेहतर पठान का भी टूटेगा रिकॉर्ड
Jawan Trailer: शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और नयनतारा(Nayanthara) की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान ने जवान फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया है.
जवान फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही कुछ ही मिनट में उसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. अभी तक जो कॉमेंट्स रहे हैं वह सभी कमेंट पॉजिटिव हैं. जवान फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि यह फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी.
Of Justice & A Jawan.
Of Women & their Vengeance.
Of a Mother & A Son.
And of course, a lot of Fun!!!
Ready Ahhh!!!#JawanTrailer out now! #Jawan releasing worldwide on 7th September, 2023 in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/WwU95DJcK2— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 31, 2023
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर अभी-अभी रिलीज हुआ है और फिल्म इसी महीने 7 सितंबर को रिलीज(Jawan Release Date) होने वाली है. इस फिल्म को हिंदी तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट में साउथ की दमदार एक्ट्रेस नयनतारा(Nayanthara) होगी.
शाहरुख खान की फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण भी एक छोटी सी भूमिका में नजर आएंगी. अब देखना यह है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान इसी साल रिलीज हुई फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर रिकॉर्ड कायम किया था.
अभी तक जवान(Jawan) फिल्म को लेकर किसी प्रकार की कोई भी कंट्रोवर्सी नहीं हुई है. जबकि पठान फिल्म शुरू से ही विवादों में थी. विवादों में होने के बाद भी शाहरुख खान की पठान फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया था. शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान के लिए जी जान से प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म को साउथ में भी लोग पसंद करेंगे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में नयनतारा प्रमुख भूमिका में होगी.