Sahara Shree Subrata Roy Death:सहारा प्रमुख सुब्रत राय को लेकर बड़ी खबर 75 साल की उम्र में हुआ देहांत लखनऊ में दी जाएगी श्रद्धांजलि
Sahara Shree Death:सहारा प्रमुख सुब्रत राय(Subrata Roy) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 75 साल की उम्र में मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका देहांत हो गया है. सहारा प्रमुख के बारे में जो सूचनाओं प्राप्त हुई हैं उसके अनुसार वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था.
सहारा प्रमुख सुब्रत राय के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लाया जाएगा जहां उनके पार्थिव शरीर को सहारा शहर(Sahara City) में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
सहारा प्रमुख को सहारा श्री के नाम से भी जाना जाता है. एक समय में भारत के प्रमुख कारोबारी के रूप में गिने जाते थे लेकिन समय ने सब कुछ बदल कर रख दिया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. लेकिन आज भी लाखों करोड़ों लोगों के दिल में सहारा श्री के लिए वही प्रेम और विश्वास है.
बताते चलें कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय एक बंगाली परिवार से आते थे और उनका जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. सहारा श्री सुब्रत राय फिलहाल जमानत पर बाहर थे. वैसे तो सहारा प्रमुख की छवि बेहद ही साफ सुथरी मानी जाती थी लेकिन ग्राहकों के पैसे नहीं लौटाए जाने के आरोपों के कारण उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा था.
Also Read: रिफंड पोर्टल से सहारा निवेशकों के डूबे पैसों को किया जाएगा वापस
सहारा प्रमुख(Sahara Chief) के देहांत पर देश के कई राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने गहरा दुख प्रकट किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शोक संदेश में यह लिखा है कि सहारा श्री सुब्रत राय जी का निधन अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
सहारा श्री की मृत्यु के बाद यह तो निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि उनके निधन से सहारा ग्रुप(Sahara Group) को गहरा झटका लगा है. सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ही जगह मामले चल रहे हैं अब यह देखना होगा कि उनके देहांत के बाद इन मामलों पर क्या असर पड़ता है.