Ram Mandir Update:राम मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्ति का हुआ चयन योगीराज अरुण की बनाई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए चयनित
Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम लला की मूर्ति का अंतिम चयन कर लिया गया है. राम मंदिर के गर्भ गृह में देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार(Famous Sculptor) योगीराज अरुण(Yogiraj Arun) के द्वारा बनाई गई प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है.
बताते चलें कि लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला(Ram Lala) के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया गया है. जिसे लेकर अयोध्या में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. और यह पूरी तैयारी प्रधानमंत्री मोदी की देखरेख में की जा रही है. बीते 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम(Ayodhya Dham) कर दिया गया साथ ही अयोध्या के एयरपोर्ट(Ayodhya Airport) का नाम भी महर्षि वाल्मीकि पर रखा गया. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इन दोनों का उद्घाटन किया गया.
अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है. वहीं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी काया पलट कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य लोगों का भी या मानना है कि राम मंदिर बन जाने के बाद अयोध्या में भारी संख्या में लोग दर्शन करने आएंगे जिससे कि अयोध्या की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और इतने लोगों को आने जाने के लिए सुविधाओं का ख्याल रखा जाना नितांत आवश्यक है.
प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप जलाएं अयोध्या ना आएंं: बताते चलें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यजमान के रूप में नरेंद्र मोदी स्वयं भाग लेंगे.वहीं नरेंद्र मोदी ने लोगों से विनम्र आग्रह किया है कि लोग अपने घर पर ही रहकर या आसपास के मंदिरों में 22 जनवरी को दीप जलाएं और अयोध्या ना आए. इसके पीछे जो मुख्य वजह है वह है प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अच्छी व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की कोई अपरा तफरी ना मचे.
इन सब बातों के बीच बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक और निर्णय लिया गया है जिसमें यह लोग घर-घर जाएंगे और लोगों से यह आग्रह करेंगे की 22 जनवरी को अयोध्या ना जाकर घर या आसपास के मंदिरों में ही पूजा अर्चना करें और दिवाली जैसा त्योहार मनाए.