Narayan Rane को मिली जमानत(Bail) आज दोपहर उन्हें किया गया था गिरफ्तार

IMG 20210824 234708 e1630684096302 द भारत बंधु
,
Share

नारायण राणे (Narayan Rane) को निचली अदालत से जमानत(Bail) मिल गई है. CM उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) पर आपत्तिजनक बयान बाजी के मामले में नारायण राणे को आज दोपहर गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तारी के बाद उन्हें महाड कोर्ट में पेश किया गया जहां पर पक्ष और विपक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

पुलिस ने 7 दिन के रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने मामले को गंभीरता से देखा और नारायण राणे को राहत दे दी. कोर्ट में नारायण राणे की पत्नी भी उपस्थित थी उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थी. बेल मिलने के बाद नारायण राणे के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

मालूम हो कि गिरफ्तारी से पहले नारायण राणे ने बंबई हाई कोर्ट (HC) में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी. लेकिन बंबई हाईकोर्ट कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया था.

वीडियो में देखिए नारायण राणे को जब गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तब वहां क्या हुआ..

NARAYAN RANE ARRESTED: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्हें महाराष्ट्र के CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है

LIVE UPDATES… के लिए जुड़े रहें हमारे साथ..

Recent Post