Delhi Covid 19 Live Updates: दिल्ली में Corona ( Covid19) ने मचाया हाहाकार, एक दिन मे 1313 मामले, Positivity Rate 1.73%

Delhi Covid 19 Live Updates
, , ,
Share

Delhi Covid 19 Live Updates:दिल्ली में अब Corona (Covid 19) डराने लगा है. आज बीते 24 घंटे में Covid 19 के 1313 मामले दर्ज किए जो कि बीते 6 महीने में सबसे अधिक है. अब दिल्ली की Positivity Rate 1.73% हो गई है. जो की स्थिति बिगड़ने का सूचकांक है.

दिल्ली में corona (Covid 19) अब जबरदस्त तरीके से वृद्धि कर रहा है. आज बीते 24 घंटे में दिल्ली में Covid 19 के 1313 मामले दर्ज किए गए.

वहीं  423 मरीज corona महामारी को हराकर ठीक भी हो गए. अगर दिल्ली में पॉजिटिविटी की बात करें तो अब यह 1.73% है.

वर्तमान में दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 3081 है. अगर दिल्ली में कल के मामलों की बात करें तो कल दिल्ली में Covid 19 के 923 मामले दर्ज हुए थे.

वहीं दिल्ली में बढ़ते Covid-19 के मामलों को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट(HC) और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट  नए साल में 3 जनवरी से 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड पर करेंगे.

उधर महाराष्ट्र(Maharashtra) में भी corona ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. आज महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 5368 नए मामले दर्ज किए गए वहीं अगर रिकवर हुए मरीजों की संख्या की बात करें तो आज 1193 मरीज रिकवर हुए.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 22 लोगों की जान corona महामारी से चली गई. अब महाराष्ट्र में Active मरीजों की संख्या 18217 है.

वहीं महाराष्ट्र में Omicron के मामले में भी जबरदस्त उछाल आया है और अब कुल मामला 450 हो गया है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 198 Omicron के मामले दर्ज किए गए.

ALSO READ…

Noora Fatehi Covid 19 Positive : Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर Noora Fatehi  को corona ने लिया अपनी गिरफ्त में, कहा corona का मुझ पर हुआ है बेहद ही गंभीर असर

Noora Fatehi Corona Positive
Noora Fatehi Corona Positive

Recent Post