Noora Fatehi Corona Positive: जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर Noora Fatehi हुई Corona की शिकार, कहा corona का हुआ है मुझ पर गंभीर असर

Noora Fatehi Corona Positive
, , ,
Share

Noora Fatehi Corona Positive : Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर Noora Fatehi  को corona ने लिया अपनी गिरफ्त में, कहा corona का मुझ पर हुआ है बेहद ही गंभीर असर

Noora Fatehi Image Source Social Media
Noora Fatehi Image Source Social Media

Corona ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है और एक बार फिर से आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े खिलाड़ी और Bollywood की स्टार  इसके शिकार होते जा रहे हैं

मालूम हो कि बीते दिनों में महान क्रिकेटर सौरभ गांगुली भी corona पॉजिटिव पाए गए थे. साथ ही बॉलीवुड में भी कई हस्तियां को corona का संक्रमण हो चुका है.

देश के दो शहरों का हाल फिर से एक बार बूरा होता जा रहा है. दिल्ली और मुंबई देश के दो शहर ऐसे हैं जहां corona ने अपने पैर बड़ी ही तेजी से पसारने शुरू कर दिए.

Corona का नया वेरिएंट Omicron के मामले  देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र दो राज्य ऐसे हैं जहां corona के इस नए स्वरूप का असर सबसे ज्यादा है.

दिल्ली और महाराष्ट्र के मुंबई सहित देश के कई शहरों में अब Mini Lockdown जैसी परिस्थिति हो चुकी है क्योंकि मामले इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखकर सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं.

एक तरफ सरकार जहां कड़े फैसले लेकर लोगों पर लगाम लगाना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी-बड़ी हस्तियां चाहे वह क्रिकेट जगत के हो या फिल्मी जगत के, पार्टी करना और भीड़ में जाना नहीं छोड़ रहे. जिससे कि corona को नियंत्रण में लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

आज बीते 24 घंटे में 10 हजार से अधिक मामले आए जो 33 दिनों में सबसे अधिक है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.कोरोना की बढती संख्या एक बार फिर से सबकी चिंताओं को बढा रही है. दिल्ली में तो पहले ही Yellow Alert के साथ साथ Night Curfew लगा दिया गया है.

 

Recent Post