Corona Omicron Live Updates: साल का अंत होते-होते corona अपने रंग रूप में वापस आता दिख रहा है, बीते 24 घंटे में 23 हजार के करीब corona मामले, Jaipur में Omicron ने बढ़ाई चिंता
पुराने साल का अंत हो गया है और नए साल का आगाज. इस बीच corona फिर से एक बार अपने पुराने रंग रूप को अख्तियार करता नजर आ रहा है.
दिसंबर महीने में 1 सप्ताह के भीतर भीतर corona के मामले 7000 से 23 हजार के करीब पहुंच गए. कल बीते 24 घंटे में देश में corona के 22775 मामले दर्ज किए गए.
बीते 25 दिसंबर को यानी क्रिसमस के दिन देश में 6987 Corona मामले दर्ज किए गए थे और साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को मामले बढ़कर 22 हजार 775 हो गए.
बीते 24 घंटे में 400 से भी अधिक लोगों ने corona महामारी के कारण दम तोड़ दिया. राहत की बात यह है कि अभी देश में एक्टिव केस मात्र एक लाख से कुछ ज्यादा हैं.
वहीं राजस्थान में एक बार फिर से corona ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. राजस्थान के जयपुर में Omicron ने सबको को चिंता में डाल दिया है. बीते 24 घंटे में जयपुर में Omicron के 38 मामले दर्ज किए गए, वहीं पूरे राजस्थान में Omicron के 52 मामले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं.
अचानक से 1 दिन में ही Omicron की इतनी बड़ी संख्या मिलने से शासन प्रशासन की नींदे हराम हो गई हैं. राजस्थान में अब तक कुल 121 Omicron के केस आ चुके हैं. राहत की बात यह है कि 121 में से 61 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.
Subscribe The Bharat Bandhu For Latest and Live Updates Of Corona Omicron Cases..
Also Read..