Corona Omicron Delhi Live Updates: 24 घंटे में 15000 से भी अधिक नए Corona मामले दर्ज

Corona Omicron Delhi Live Updates
, , ,
Share

Corona Omicron Delhi Live Updates: दिल्ली में सारे उपाय नाकाफी 24 घंटे में आए Corona के 15 हजार से भी अधिक मामले और 6 लोगों की गई जान, Positivity rate 15.34% पर पहुंची.

दिल्ली सरकार के द्वारा लगाए गए सारे प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली में corona के नए मामले घटने के नाम नहीं ले रहे हैं. आज बीते 24 घंटे में दिल्ली में 15097 नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं दिल्ली की  Covid-19 Positivity rate 11.86% बढ़कर 15.34% हो गई है जो कि बेहद चिंता का विषय है.

मालूम हो कि कल बीते 24 घंटे में 10,000 से कुछ अधिक मामले दर्ज किए गए थे. जबकि आज मामले में यह बहुत बड़ा उछाल है.

दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली की नो अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ने के निर्देश दे दिए हैं साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.

अब दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31498 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में corona महामारी को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 6900 है.

दिल्ली में अगर अभी तक आए कुल corona कैसे इसकी बात करें तो दिल्ली में शुरुआत से लेकर अभी तक 1489463 मामले आ चुके हैं वहीं 1432838 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं.

वही मरने वालों की संख्या की बात करें तो दिल्ली में corona महामारी से अब तक 25127 लोगों की जान जा चुकी है अगर मृत्यु दर की बात करें तो दिल्ली में मृत्यु दर 1.69% है.

Also Read..

Omicron in Air India Flight: इटली से भारत आने वाली Air India की फ्लाइट पर Omicron का कब्जा, एक साथ मिले 125 पैसेंजर Omicron से संक्रमित. Italy से अमृतसर आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट….

Omicron in Air India flight

 

Corona का कोहराम, देश 24 घंटे में Covid-19 के 90 हजार से अधिक मामले, 325 लोगों की गई जान, क्या देश में corona की तीसरी लहर(Third Wave) शुरुआत हो चुकी है!!

Hospitals Beds Delhi

Recent Post