Corona in Parliament: बहुजन समाजवादी पार्टी(BSP) दानिश अली(Danish Ali) वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोविड-19 पॉजिटिव(Covid Positive), कल संसद में थे उपस्थित

Corona in Parliament
, ,
Share

Corona in Parliament: बहुजन समाज पार्टी पार्टी(BSP) के तेजतर्रार नेता और MP दानिश अली(Danish Ali) पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव, अन्य सांसद डरे दानिश अली ने corona वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी.

भारत में corona के नए वेरिएंट Omicron के कहर के बढ़ने के बीच एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी(BSP) के एमपी दानिश अली Covid पॉजिटिव पाए गए हैं.

सांसद दानिश अली(Danish Ali) का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना जितना चिंता का विषय नहीं है जितना कि यह है कि वो कल तक संसद की कार्यवाही में भाग लेते रहे थे.

अब देखना यह है कि दानिश अली किस-किस के संपर्क में आए और क्या उन सांसदों का भी फिर से corona जांच की जाएगी.

जिन-जिन सांसदों से दानिश अली मिले थे उनकी मुश्किलें  अब बढ़ गई है क्योंकि  उन्हें  भी संक्रमण का खतरा अब सताने लगा है.

यहां एक बात और हैरानी भरी यह है कि बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद दानिश अली ने corona के दोनों टीके ले लिए थे.

वहीं देश में corona के नए वेरिएंट Omicron का आंकड़ा 200 के पार कर गया है. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और दिल्ली है जहां की 54-54 केस अभी तक दर्ज किए जा चुके हैं.

Omicron LIVE updates…

Recent Post