Avani Lekhara का Tokyo Paralympics में दबदबा बरकरार Shooting में जीता Bronze Medal

, ,
Share

Avani Lekhara ने Tokyo Paralympics में किया कमाल Shooting में जीता Bronze Medal

अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने Tokyo Paralympics के Shooting प्रतियोगिता में लगातार दो मेडल जीते. कुछ दिन पहले ही उन्होंने गोल्ड मेडल(Gold Medal) जीता था और आज फिर से वूमेन 50 राइफल्स में थर्ड पोजिशन हासिल करके sh1 इवेंट में ब्रोंज मेडल जीता.

गोल्ड मेडल के बाद ब्रोंज मेडल जीतकर अवनि ने देश के साथ साथ राजस्थान का भी नाम रोशन किया. अवनी लेखरा के परिवार वालों ने पहले ही कह दिया था कि मेरी बेटी आज भी मेडल लेकर आएगी और उनके परिवार का विश्वास कायम रहा.

अवनि लेखरा(Avani Lekhara) Paralympics में Gold के बाद ब्रोंज मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई.

कैसे जीता था Avani Lekhara ने गोल्ड मेडल

LIVE updates के लिए जुड़े रहें the bharat bandhu के साथ..

Recent Post