- YAHOO कंपनी Yahoo News और Yahoo Cricket को भारत में करेगी बंद
- Yahoo Entertainment और Yahoo Finance भी बंद
- 26 अक्टूबर से यह सभी सेवाएं हो जाएंगी बंद
वेब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी याहू(Yahoo) ने भारत में याहू न्यूज़(Yahoo News) याहू क्रिकेट(Yahoo Cricket) को बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला एफडीआई(FDI) नियमों में हुए बदलाव के कारण लिया गया है.
सरकार ने न्यूज़ नेटवर्क में निवेश के लिए एफडीआई की सीमा 26% निर्धारित कर दी है. इस कारण याहू को अपनी इन सर्विसों को इंडिया में बंद करना पड़ा. याहू की यह सेवाएं 26 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी.
ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं Yahoo की अन्य सेवाएं रहेंगी जारी..
याहू ने बतलाया है कि इन सर्विसों के बंद होने से याहू अकाउंट(Yahoo account), मेल( Yahoo mail) और याहू के सर्च इंजन(search engine) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह सभी पहले की तरह ही काम करते रहेंगे.
LIVE UPDATES.. के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…