TOKYO PARALYMPICS: टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत की चांदी Bhavina Patel ने टेबल टेनिस(Table Tennis) में सिल्वर मेडल(Silver Medal) जीता

, ,
Share

Tokyo Paralympic में Bhavina Patel का कमाल भारत के लिए हासिल किया सिल्वर मेडल(Silver Medal)

टोक्यो जापान में Paralympics का खेल चल रहा है. जहां गुजरात की भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने इतिहास रच दिया है उन्होंने टेबल टेनिस(Table Tennis) में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

उनके सिल्वर मेडल हासिल करते ही उनके गृहनगर गुजरात(Gujrat) के मेहसाणा(Mehsana) में खुशियों का माहौल है. लोग पटाखे चलाकर और ढोल ताशे बजा कर खुशियों का इजहार कर रहे हैं.

भारत के लिए यह गर्व की बात है, अभी बीते ओलंपिक खेल में आकाश चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम ऊंचा किया था.

Recent Post