क्या जिस PRIVACY के मुद्दे पर घमासान मचा है. क्या सच में सरकार (IT मंत्रालय) या फिर SOCIAL MEDIA PLATFORMS इसको लेकर चिंतित हैं. या फिर यहां केले को फेंक कर छिलके के लिए लड़ाई हो रही है.
सरकार के हर फैसले में दोष निकालना उचित नहीं है.लेकिन जब मुद्दा “अतिव्यक्तिगत” हो तो उस पर चर्चा जरूरी है.
जैसे-जैसे दुनिया में DIGITALसुविधाओं का विकास होते जा रहा है वैसे-वैसे लोगों का आकर्षण वास्तविक मेलजोल से ज्यादा डिजिटल मेलजोल की ओर बढ़ता जा रहा है.
आज तो व्यवहार से लेकर व्यापार तक की कल्पना इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बिना नहीं की जा सकती है. ऐसे में कोई यह नहीं चाहता कि उसकी व्यक्तिगत जिंदगी में कोई ताक झांक करें.
लेकिन सत्य तो यही है कि इस डिजिटल वर्ल्ड में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं यहां प्राइवेसी ठीक वैसे ही है जैसे ट्रेफिक चालान से बचने के लिए सस्ता और घटिया हेलमेट लगाकर लोग खानापूर्ति करते हैं.
इन सभी मुद्दों पर इस VIDEO में चर्चा की गई है.
- Odisha Train Accident Video Viral: उड़ीसा में हुए बालासोर रेल दुर्घटना का वीडियो हुआ वायरल बेटे की लाश खोजता बाप नहीं रोक पाएंगे आप आंसू
- Balasore Train Accident Rescue Completed: बालासोर में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा जानिए KAVACH सिस्टम को लेकर क्या कहा गया
- Coromandel Express Accident Helpline Number: कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी 50 यात्रियों मौत
- Coromandel Express Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त 280 से अधिक लोगों की मौत 1000 के करीब घायल
- Wrestlers Protest Update: साक्षी मलिक सहित सभी पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे रो-रो कर हुआ बुरा हाल