Rs 2000 Notes Exchange: RBI ने 2000 रुपए के नोट बदलने को लेकर बैंकों और आम नागरिकों को दिया निर्देश

Rs 2000 Notes Exchange
, ,
Share

Rs 2000 Notes Exchange Big Update: कल से बदले जाएंगे 2000 के नोट RBI ने बैंक सहित आम लोगों के लिए दिए निर्देश नोट बदलने को लेकर यह रही पूरी जानकारी

कल से यानी 23 मई से 2000 के नोटों को बदलने(Rs 2000 Notes Exchange) का काम किया जाएगा. मालूम हो कि RBI ने 2000 के नोटों को सरकुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया था. इस फैसले के तहत आरबीआई ने आम लोगों को 2000 के नोटों को बदलने के लिए 4 महीने का वक्त दिया है.

2000 Notes Exchange Deadline 23 May to 30 September: कोई भी व्यक्ति 30 सितंबर तक 2000 के नोटों को किसी भी बैंक के शाखा से (ये जरूरी नहीं है कि वहां आपका Bank Account हो) अन्य मूल्य के नोटों में बदल सकते हैं. आरबीआई ने नोटों को बदलने को लेकर आज एक और निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में आरबीआई ने साफ कहा है कि आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और आम लोग 30 सितंबर तक 2000 के नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे लेने से कोई भी इनकार नहीं कर सकता.

आरबीआई ने यह भी कहा है कि नोट कितने बदले जाएंगे इसके लिए कोई निश्चित संख्या नहीं है लेकिन एक बार में ₹20000 से ज्यादा(2000 के दस नोट) के नोट नहीं बदले जा सकते हैं. वहीं आरबीआई ने बैंकों को भी निर्देश जारी किया है. आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि जो भी 2000 के नोट उन्हें प्राप्त होते हैं उनका पूरा हिसाब किताब रखा जाए. इसके लिए आरबीआई ने एक फॉर्मेट भी जारी किया है.

आरबीआई ने 2000 के नोट को वापस लेने को लेकर उठ रहे विवादों पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. आरबीआई ने कहा है कि अब चलन में 500 और 1000 के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं और यह सही समय है जब दो हजार के नोटों को वापस लिया जा रहा है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि 2000 के नोट का समय पूरा हो चुका है और अब इसे वापस लिया जा रहा है.

बताते चलें कि जिस तरह की बातें आम लोगों में हो रही थी कि 2000 के नोटों को वापस लेने के पीछे काले धन पर चोट पहुंचाने की मुहिम है तो इस संदर्भ में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कुछ भी नहीं कहा है. उनका सिर्फ इतना ही कहना था कि अब सरकुलेशन में भरपूर मात्रा में 500 और 1000 के नोट हैं इसलिए दो हजार के नोटों को वापस लिए जाने का यह सही समय है और इसलिए आरबीआई ने दो हजार के नोटों को वापस लेने का निर्णय लिया है.

यहां यह बताते चलें कि आरबीआई ने यह जोर देते हुए कहा है कि आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लोगों को पर्याप्त समय दिया गया है और वह 23 मई से 30 सितंबर तक किसी बैंक की शाखा में जाकर सामान्य बैंकिंग गतिविधि की तरह है 2000 के नोटों को बदल सकते हैं.

2000 Note Exchange अफवाहों से बचें: जैसे ही आरबीआई ने 2000 के नोटों को बदलने की घोषणा की थी, सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई अफवाह(2000 Notes Exchange Fake News) उड़ने लगी थी. जिसके कारण आम जनों में घबराहट सी हो गई थी. कई जगहों पर ऐसी खबरें भी आई है कि जहां दुकानदारों ने और अन्य व्यापारियों ने 2000 के नोट को लेने से इनकार कर दिया था. एक प्रख्यात पत्रकार ने अपने घरेलू ड्राइवर के संदर्भ में भी ऐसी बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि मेरे ड्राइवर का बेटा एक अस्पताल में भर्ती है जब वह बिल चुकाने गया तो 2000 के नोट अस्पताल वाले नहीं ले रहे थे.याद रखें कि 30 सितंबर तक 2000 का नोट पूरी तरह चलन में है.

मालूम हो कि आरबीआई द्वारा जारी किसी भी मूल्य के नोट को या सिक्कों को जो चलन में हो उसे नहीं लेना कानूनन अपराध है. अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी नोट या सिक्के को लेने से इनकार करता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी जा सकती है. इसलिए द भारत बंधु भी आम जनता से आग्रह करता है कि 2000 के नोट को बदलने को लेकर जल्दबाजी ना करें. क्योंकि सरकार ने पर्याप्त समय दिया है और अफवाहों से बचें. RBI ने साफ कहा है कि कि यह नोट बंदी नहीं है बल्कि सिर्फ 2000 के नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा