ओबामा ने अपनी नई किताब “ए प्रॉमिस लैंड(A promised land)” में राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां की हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस किताब में ओबामा ने जो लिखा है उसके कुछ अंश को nytimes.com ने बुक रिव्यू में छापा है… “राहुल गांधी एक ऐसे स्कूली छात्र हैं जो अपने शिक्षक को खुश तो तो करना चाहते हैं लेकिन गहरी जानकारी नहीं रखते”। इसको लेकर Twitter और facebook पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही है और एक बार फिर से विरोधियों को राहुल गांधी पर हमला करने का मौका मिल गया है।
Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान