NTPC बनाम RRB-NTPC जानिए क्या है यह ताजा विवाद

NTPC
, ,
Share

NTPC यानी National Thermal Power Corporation ने Railway(RRB-NTPC) को लिखा पत्र नाम बदलने की गुजारिश

RRB-NTPC परीक्षा का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और विवाद सामने आ गया है. यह विवाद RRB-NTPC परीक्षा के नाम को लेकर है.

रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी(RRB-NTPC) में एनटीपीसी शब्द को लेकर नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन(NTPC) ने रेलवे को पत्र लिखा है.

एनटीपीसी ने रेलवे को लिखे पत्र में कहा है कि रेलवे भर्ती परीक्षा में NTPC का इस्तेमाल नहीं किया जाए बल्कि इसे पूर्ण रूप में लिखा जाए यानी कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरी.

नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का कहना है कि अनजाने में ही सही लेकिन एनटीपीसी शब्द के इस्तेमाल से लोगों को यह भ्रम हो जाता है कि परीक्षा नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन से संबंधित है. जिस कारण कंपनी की बदनामी होती है.

बताते चलें कि बीते सप्ताह रेलवे द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC) की परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थी लगातार हंगामा कर रहे थे और इस दौरान बिहार और यूपी के कई स्थानों पर हिंसा की घटना भी हुई थी.

इस हिंसा की घटना में रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था वहीं पुलिस द्वारा छात्रों पर अनावश्यक और क्रूरता पूर्ण कार्रवाई भी की गई थी.

इस घटना के बाद जहां  कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया तो वही कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.

Recent Post