New DGP Punjab: पंजाब से बड़ी खबर VK Bhawra को पंजाब के नए DGP के रूप में नियुक्त कर दिया गया है
UPSC से प्राप्त पैनल में तीन नाम थे जिसमें दिनकर गुप्ता, वीरेश कुमार भवरा(Viresh Kumar Bhawra) और प्रमोद कुमार के नाम शामिल थे. जिसमें से वीरेश कुमार भवरा को पंजाब का नया DGP नियुक्त किया गया.
UPSC से प्राप्त पैनल के विचार के आधार पर IPS वीरेश कुमार भावरा को पंजाब के नए DGP के रूप में नियुक्त किया गया है। pic.twitter.com/4MQhjHgcwy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2022
PM security Breach के कारण चर्चा में आए थे पंजाब के कार्यकारी DGP Siddharth Chattopadhyay, जानिए आखिर क्या वजह है कि चट्टोपाध्याय क्यों नहीं बनाएंगे परमानेंट DGP.
पंजाब के कार्यकारी DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को ही पूर्णकालिक डीजीपी बनाया जा सकता था लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा थी न्यूनतम कार्यकाल की समयावधि की.
किसी भी ऑफिसर की नियुक्ति परमानेंट डीजीपी के पद पर तभी हो सकती है जब उसका कार्यकाल ( नौकरी) कम से कम 6 महीना शेष हो.
जबकि सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की सेवा 31 मार्च 2022 को ही समाप्त हो रही है. ऐसे में उनकी नियुक्ति पंजाब के परमानेंट डीजीपी के रूप में मुश्किल मानी जा रही थी.
मालूम हो कि दिनकर गुप्ता के डीजीपी पद से हटने के बाद (5 Oct) पंजाब में परमानेंट डीजीपी का पद खाली था और सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय कार्यकारी डीजीपी के रूप में कार्यों का निर्वहन कर रहे थे.
वैसे भी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पर प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले में गाज गिरना तय माना जा रहा था.
Live Updates….