NDA और NA में लड़कियों के दाखिले का रास्ता साफ़ केंद्र सरकार ने SC में सुनवाई के दौरान दी जानकारी

,
Share

NDA और NA के द्वारा रक्षा क्षेत्र में महिलाओं को शामिल किए जाने को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट(SC) में एक अहम जानकारी दी है.

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)और नेवल अकैडमी(NA) की परीक्षाओं में महिलाओं को भी शामिल किए जाने को लेकर सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं.

सुप्रीम कोर्ट(SC) में सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा है कि नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) और नेवल एकेडमी(NA) की परीक्षाओं में महिलाओं को अब मौका दिया जाएगा. इसको लेकर आगे की कार्रवाई की रुपरेखा तैयार की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एस के कौल की खंडपीठ ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की है साथ ही सरकार को इस संबंध में 22 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करने को कहा है.

जस्टिस एस के कौल ने कहा यह अच्छा है कि सरकार ने खुद पहल कर नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) और नेशनल नेवल अकैडमी(NA) में महिलाओं को शामिल किए जाने को लेकर कदम बढ़ाया है.

आज 21.09.11 

मई में आयोजित होने वाली NDA की परीक्षा में अब महिला परीक्षार्थी भी हो सकेंगी शामिल.

 

LIVE UPDATES के लिए बने रहे द भारत बंधु के साथ…

Recent Post