Major Dhyan Chand Khel Ratna Award: नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ram Nath Kovind) से ग्रहण किया खेल रत्न अवॉर्ड

KHEL RATNA AWARDS 2021
, ,
Share

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award: नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने आज भारत के सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ram Nath Kovind) के हाथों  राष्ट्रपति भवन में ग्रहण किया.

 

इस बार नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाडियों को  मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है. मालूम हो कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने मेडल के मामले में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

इन्हें दिया गया खेल रत्न
इन खिलाड़ियों को दिया गया खेल रत्न 

गौरतलब है कि इसी साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया गया था.

नीरज चोपड़ा का अवार्ड इसलिए खास है क्योंकि वह एकमात्र भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल मिला था. मालूम हो कि नीरज चोपड़ा से पहले बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने भी साल 2008 में शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

Recent Post