Ludhiana Bomb Blast Case:लुधियाना ब्लास्ट की गुत्थी उलझती जा रही है. इस ब्लास्ट के पीछे जो व्यक्ति था उसकी पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है. वह सस्पेंडेड पुलिस वाला बताया जा रहा है.NIA कि जांच में यह खुलासा हुआ है.
गगनदीप सिंह का संबंध ड्रग माफियाओं से होने के भी सबूत मिले हैं साथ ही उसके लिंक कट्टरवादी समूहों से भी है ऐसा मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है.
मालूम हो कि यह बर्खास्त पुलिस वाला वही गगनदीप सिंह है जिसे साल 2019 में ड्रग्स केस(Drugs Case) में गिरफ्तार किया गया था.
इसके पास से हीरोइन मिले थे. जब इसकी गिरफ्तारी हुई थी, उस समय गगनदीप सिंह पंजाब पुलिस में मुंशी के पद पर कार्यरत था.
ड्रग्स के आरोप में कोर्ट ने उसे 2 साल की सजा भी सुनाई थी. इसकी सजा इसी साल सितंबर में पूरी हुई है.
मालूम हो कि लुधियाना ब्लास्ट की जांच पंजाब पुलिस और एनआईए मिलकर कर रही है.
एनआईए ने ही आज गगनदीप सिंह की संलिप्तता उजागर की है. यहां यह बताना जरूरी है कि गगनदीप सिंह की मौत इसी ब्लास्ट में हो चुकी है आज उसके परिवार वालों ने उसकी लाश की पहचान कर ली.
अभी एनआईए और पंजाब पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि गगनदीप सिंह का संबंध और किन किन समूह से था साथ ही गगनदीप सिंह के साथियों की गिरफ्तारी की भी योजनाएं बनाई जा रही हैं.
मालूम हो कि इन दिनों कोर्ट में ब्लास्ट के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं.अभी हाल में ही दिल्ली में भी कोर्ट में ब्लास्ट हुआ था और इसके पीछे जो आदमी था वह एक वैज्ञानिक था.
Ludhiana Bomb Blast Case पर पंंजाब के DGP का आया बयान
लुधियाना बम ब्लास्ट केस को लेकर पंजाब के DGP ने एक बडा बयान दिया है. उन्होंने कहा की यह एक बडा और शक्तिशाली ब्लास्ट था.
लुधियाना ब्लास्ट बहुत शक्तिशाली ब्लास्ट था, मौके से हमें काफी लीड मिले। मृतक के हाथ पर हमें टैटू मिला, मौके का जायज़ा करके हमें लगा कि मृतक विस्फोटक ला रहा था। जांच में हमें पुख्ता हो गया कि ये सही है: पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय pic.twitter.com/Azc46Qtpfx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
उन्होंने बताया की जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो इस घट्ना को अंजाम देने में शामिल था और वो विस्फोटक ला रहा था.