Lucknow Ekana Stadium Incident: लखनऊ इकाना स्टेडियम का भारी-भरकम होर्डिंग गिरा जानिए कितने लोगों की गई जान

Lucknow Ekana Stadium Incident
,
Share

Lucknow Ekana Stadium Incident: लखनऊ के इकाना स्टेडियम के भारी-भरकम होर्डिंग के गिरने से मचा हड़कंप हादसे में जानिए कितने लोगों की हुई मौत

आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम(Ekana Stadium) के पास अचानक से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया वजह थी इकाना स्टेडियम में लगे भारी-भरकम होर्डिंग का नीचे गिर जाना. होर्डिंग नीचे खड़ी एक गाड़ी(Scorpio) पर गिरी जिसमें कई लोग बैठे हुए थे खबर लिखे जाने तक दो लोगों की मौत होने की मीडिया रिपोर्ट है.मरने वाली मां- बेटी थी.

 Lucknow Ekana Stadium Viral Video:

 

 

अभी भी कई लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं जिन्हें गाड़ी को काटकर निकाला जा रहा है. गाड़ी की हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भयावह था. मालूम हो कि सोमवार शाम आंधी तूफान आने की वजह से इकाना स्टेडियम में लगा बोर्ड गिर गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने बताया है कि कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है इसके लिए गाड़ी को काटना पड़ रहा है. बताते चलें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की क्षमता 50000 लोगों के बैठने की है इसका उद्घाटन साल 2017 में किया गया था. इस स्टेडियम का पूरा नाम अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम है.

इस हादसे को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की अन्य सूचना नहीं दी गई है. होर्डिंग गिरने के पीछे सिर्फ आंधी तूफान ही जिम्मेदार है या फिर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही भी बरती गई है. यह सब अभी साफ नहीं हो पाया है.

Recent Post