Lata Mangeshkar Funeral: शाहरुख खान ने पढ़ी दुआ तो पूजा ददलानी ने हाथ जोड़ लता जी को दी अंतिम विदाई

Lata Mangeshkar Funeral
, ,
Share

Lata Mangeshkar Funeral: सबकी प्यारी लता दीदी(Lata Didi) को सबने अपने-अपने ढंग से दी अंतिम विदाई शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) और पूजा ददलानी की तस्वीरों से भाईचारे का संदेश

photo 2022 02 06 22 37 44 द भारत बंधु

आज भारत  ही नहीं बल्कि दुनिया में बसे लाखों करोड़ों लोगों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भारी मन से अंतिम विदाई दी.

लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने आम से लेकर खास तक शिवाजी पार्क मुंबई पहुंचे और आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

FK66nDUXsAcqRrv द भारत बंधु

वैसे तो आज सभी तरफ लता जी और सिर्फ लता जी की ही चर्चा थी लेकिन इसी बीच एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

वह तस्वीर थी बॉलीवुड(Bollywood) के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की.

इस तस्वीर में जहां शाहरुख खान लता जी के मृत देह के सामने हाथ उठा कर दुआ मांगते नजर आ रहे हैं वहीं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी हाथ जोड़े नजर आ रही है.

इस तस्वीर को जिसने भी देखा सबका एक ही कहना था यही है भारत और यही है हमारी भारतीय संस्कृति.

इस तस्वीर को देखकर लता जी का गाया वह गाना याद आता है ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सम्मति दे भगवान.

पीएम मोदी ने भी लता जी को दी श्रद्धांजलि

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वयं मुंबई पहुंच कर स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी. उन्होंने कहा कि लता जी के साथ उनका बेहद ही आत्मीय संबंध था और वह हर रक्षाबंधन पर उनके लिए राखी भेजा करती थी.

photo 2022 02 06 23 04 52 द भारत बंधु

मालूम हो कि लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और उनके कई ऐसे ट्विट्स देखे जा सकते हैं जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी के कामों की सराहना की है.

Recent Post