किसान आंदोलन(Kisan Andolan) में प्रोटेस्ट के दौरान मरने वाले किसानों के परिजनों को Telangana CM के चंद्रशेखर राव(K Chandrashekhar Rao) देंगे तीन लाख की राशि केंद्र से कहा आप दें 25 लाख

, ,
Share

किसान आंदोलन(Kisan Andolan) के दौरान हो रहे प्रोटेस्ट में शहीद हुए किसानों को Telangana CM के चंद्रशेखर राव(K Chandrashekhar Rao) द्वारा आज ₹3 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

साथ ही के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि फार्मर प्रोटेस्ट के दौरान जो किसानों पर केस दर्ज किए गए हैं उसे भी केंद्र सरकार वापस ले. आज इन सभी बातों को मीडिया  से बातचीत के दौरान उन्होंने कही.

मालूम हो कि बीते 19 नवंबर को पीएम मोदी ने विवादों में घिरे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. आने वाले शीतकालीन सत्र में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

लेकिन किसान आंदोलन समाप्त करने को लेकर अभी आशंकित हैं. किसानों का कहना है जब तक संसद के द्वारा इन तीनों कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता तब तक हम आंदोलन से नहीं हटेंगे.

Recent Post