INS Ranvir Blast Mumbai: मुंबई से बड़ी खबर INS Ranvir पर हुआ ब्लास्ट, इस ब्लास्ट में तीन जवानों की मौत, कई और के घायल होने की सूचना
मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS रणवीर में एक ब्लास्ट हुआ है.
इस दुर्घटना में तीन नौ सैनिकों की जान गई है जबकि कई अन्य घायल हैं. बताया जा रहा है कि INS रणवीर के इंटरनल कंपार्टमेंट में आग लग गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है वहीं इंडियन नेवी ने भी इस बात की सूचना दी है कि INS रणवीर ईस्टर्न नवल कमांड से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल डीप्लायमेंट के लिए रवाना हुआ था.
जब INS रणवीर नेवल कमांड की ओर लौट रहा था, उसी दरमियान यह हादसा हुआ. इस हादसे के पीछे के कारण की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
लेकिन इंडियन नेवी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के हिसाब से इस घटना के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी बिठाने के आदेश दिए जा चुके हैं..
Subscribe The Bharat Bandhu For More Live updates..