India vs England 5th टेस्ट मैच फिलहाल स्थगित RTPCR फाइनल रिपोर्ट के बाद होगा आगे का फैसला

,
Share

India vs England मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को RTPCR  की फाइनल रिपोर्ट तक टाल दिया गया है.

फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मैच खेले जाने संबंधित किसी भी निर्णय पर फैसला किया जाएगा.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पांचवें मैच को टाला भी जा सकता है. लेकिन अभी यह सिर्फ कयास ही कहे जाएंगे क्योंकि rt-pcr की शुरुआती रिपोर्ट में सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए थे.

मालूम हो कि पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से इंग्लैंड पर बढ़त बनाए हुए है. पिछले दिनों ओवल में खेले गए मैच में भारत ने जबर्दस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया था.

Live updates के लिए बने रहें the bharat bandhu के साथ…

Recent Post