Gurugram Building Collapse: गुरुग्राम के सेक्टर 109 में एक बिल्डिंग के फ्लोर गिरने से दो लोगों की मौत मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Gurugram
, ,
Share

Gurugram Building Collapse: गुरुग्राम सेक्टर 109 में निर्माणाधीन बिल्डिंग का फ्लोर गिरा दो लोगों की मौत की पुष्टि तो वहीं कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए, राहत बचाव कार्य जारी

आज शाम गुरुग्राम में एक बेहद ही दुखद घटना हुई जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे(Dwarka Express way) पर स्थित सेक्टर 109 में 6 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ(NDRF) की टीम पहुंच चुकी है वहीं इस घटना में 2 लोगों की अभी तक मौत होने की पुष्टि हुई है साथ ही कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.

वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि इस छह मंजिला इमारत के लैंटर्न का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद कई लोग मलबे में दब गए.

मलबे से जब अरुण कुमार नाम के एक शख्स  को बाहर निकाला गया तो वहां मौजूद लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया. देखिए वीडियो..

हमें जैसे-जैसे इस घटना के बारे में और भी जानकारी मिलती जाएगी हम सूचना देते रहेंगे इसके लिए द भारत बंधु के साथ जुड़े रहें…..

Gurugram Live Updates..

Recent Post