Gurugram Building Collapse: गुरुग्राम सेक्टर 109 में निर्माणाधीन बिल्डिंग का फ्लोर गिरा दो लोगों की मौत की पुष्टि तो वहीं कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए, राहत बचाव कार्य जारी
आज शाम गुरुग्राम में एक बेहद ही दुखद घटना हुई जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे(Dwarka Express way) पर स्थित सेक्टर 109 में 6 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ(NDRF) की टीम पहुंच चुकी है वहीं इस घटना में 2 लोगों की अभी तक मौत होने की पुष्टि हुई है साथ ही कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.
वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि इस छह मंजिला इमारत के लैंटर्न का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद कई लोग मलबे में दब गए.
मलबे से जब अरुण कुमार नाम के एक शख्स को बाहर निकाला गया तो वहां मौजूद लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया. देखिए वीडियो..
सपनों का घर : उम्रभर की पूंजी, होम लोन का बोझ।
सुरक्षा मानकों से समझौता। देता है हादसों को न्योता
इमारत खोखला नहीं, व्यवस्था का खोखलापन है।गुरुग्राम बिल्डिंग हादसे में घायल अरुण श्रीवास्तव को जब निकाला गया। उन्होंने खुद को ठीक बताया। सबने तालियां बजाईं।#Gurugram pic.twitter.com/2VTM9lGbZI
— Parimal Kumar (@parimmalksinha) February 11, 2022
हमें जैसे-जैसे इस घटना के बारे में और भी जानकारी मिलती जाएगी हम सूचना देते रहेंगे इसके लिए द भारत बंधु के साथ जुड़े रहें…..
Gurugram Live Updates..