Delhi school reopening update
दिल्ली(DELHI) के स्कूलों( schools) को चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट DDMA की एक समिति ने स्कूल खोलने संबंधित अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.
आज दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में स्कूलों को 1 सितंबर से खोलने संबंधित जानकारी दी है.
It has been decided to reopen schools, colleges, coaching centers in Delhi, in a phased manner.
From 1st Sept, classes for 9-12 in all schools, all coaching classes as well as all colleges will be permitted to resume.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 27, 2021
1 सितंबर से प्रथम चरण में 9 से 12 तक की कक्षाएं खोली जाएंगी, इसके साथ ही दिल्ली में सभी कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है.
मालूम हो कि दिल्ली में कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों को उनके अभिभावकों की स्वीकृति के बाद स्कूल आने की इजाजत जनवरी में ही दे दी गई थी.
लेकिन यह इजाजत सिर्फ बोर्ड एग्जाम की तैयारी और स्कूल संबंधित कार्यों के लिए ही दी गई थी.
corona की प्रथम लहर के बाद स्कूलों को खोला जाने लगा था लेकिन दूसरी लहर में फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों को धीरे- धीरे खोला जाने लगा है. बिहार(BIHAR) में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को खोलने की इजाजत पहले ही दे दी गई है. वहीं यूपी(UP) में भी स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है.