Delhi में Corona विष्फोट आज आए पांच हजार से भी अधिक मामले, इसे देखते हुए Metro में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नो एंट्री

delhi metro no entry after 10pm द भारत बंधु
,
Share

दिल्ली में CORONA के ग्राफ में जबरदस्त तेजी आई है.आज एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीज आए हैं. आज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पांच हजार से भी अधिक है इस कारण सरकार ने एहतियातन DELHI METRO में एंट्री रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बंद कर दी है. साथ ही साथ दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं और दिल्ली में प्रवेश एवं दिल्ली से बाहर जाने वाले लोगों को छोड़कर बाकी लोगों पर बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन नौकरी पेशा वाले लोग और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोग अपनी आईडी दिखाकर बाहर निकल सकते हैं. ऐसा तभी कर सकते हैं जब बहुत ही जरूरी हो. अब ऐसा लग रहा है कि फिर से lockdown जैसी स्थिति पैदा हो रही है. जबकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन लगाना समस्या का समाधान नहीं लेकिन अत्यधिक लापरवाही भी सही नहीं है. सोमवार को जहां मरीजों की संख्या साढे़ तीन हजार से कुछ ज्यादा थी तो ऐसा लग रहा था कि शायद अब यह ग्राफ धीरे धीरे नीचे आ जाएगा.मगर आज के मामलों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कोरोना ने अपने पुराने रूप को अख्तियार कर लिया है.

CORONA पर live updates के लिए हम से जुड़े रहें….

Recent Post