Delhi Metro और DTC बसों के साथ-साथ क्लस्टर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यात्रा संबंधित नई गाइडलाइन जारी कर दिया है.
इस गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली मेट्रो के कोच में अब 100% क्षमता के साथ यात्रियों का सीटिंग अरेंजमेंट होगा. यानी अब बीच के बीच के सीट को खाली नहीं छोड़ा जाएगा.
वही अब 30 यात्री किसी एक कोच में खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं. अगर बात डीटीसी और क्लस्टर बसों की करें तो यहां 100% क्षमता के साथ यात्री बैठ सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो के एक कोच में 100% बैठने की क्षमता के साथ 30 यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति दी गई है: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) pic.twitter.com/Bj2excNGfE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2021
डीटीसी बसों में क्लस्टर बसों में यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति नहीं थी लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार और 50% तक यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं.
वही उतरने और चढ़ने के लिए भी नियमों को साफ-साफ बताया गया है. यात्रियों को वोटिंग के समय पिछले दरवाजे का इस्तेमाल करना होगा जब डी-बोर्डिंग के समय सिर्फ आगे वाले दरवाजे का इस्तेमाल करना होगा.
मालूम हो कि दिल्ली में CORONA के मामले अब बेहद कम आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में मात्र 32 मामले आए जबकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है.