CBI DIRECTOR के नामों की सूची में अवकाश प्राप्त IPS अधिकारियों के भी नाम, PM MODI 24 मई को करने वाले हैं बैठक
सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. अभी सीबीआई में अंतरिम डायरेक्टर के रूप में प्रवीण सिन्हा कार्यरत हैं. मालूम हो कि फरवरी 2021 में ही सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला अवकाश प्राप्त हो गए थे.
उस समय नए निर्देशक की नियुक्ति नहीं की गई थी बल्कि अंतरिम निर्देशक के रूप में प्रवीण सिन्हा को CBI की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
अब 3 महीने बाद इस नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना भी शामिल होंगे.
इस बैठक में नए निर्देशक के नाम पर विचार किया जाएगा. नए निर्देशक के नामों की लिस्ट गृह मंत्रालय ने सौंप दी है. लेकिन इस लिस्ट में जो 100 आईपीएस अफसरों के नाम दिए गए हैं इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जो पहले ही रिटायर हो चुके हैं.
100 आईपीएस अफसरों की सूची में जो 2 नाम सबसे ऊपर हैं वो नाम हैं ए पी माहेश्वरी और विजय कुमार सिंह.
ए पी माहेश्वरी ने फरवरी में ही रिटायर होने से पहले सीआरपीएफ डीजी का पदभार ग्रहण किया था.
वहीं विजय कुमार सिंह जो मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी थे वो मार्च में ही अवकाश प्राप्त हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब इस लिस्ट को तैयार किया गया था उस समय ये दोनों ही अफसर रिटायर नहीं हुए थे. ऐसी खबर है कि इस लिस्ट को जनवरी में ही तैयार किया गया था.
लेकिन बड़ी हैरत की बात है कि गृह मंत्रालय के पास इतना भारी भरकम अमला होने के बावजूद इस लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया.
इसे साधारण भूल तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति कोई सामान्य नियुक्ति नहीं है.
https://www.thebharatbandhu.com/covid-corona-india/covid-19-vaccination-covishield/
https://www.thebharatbandhu.com/news-update/covid-19-happy-hypoxia-jharkhand/