Balasore Train Accident Rescue Completed: बालासोर में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा जानिए KAVACH सिस्टम को लेकर क्या कहा गया

Balasore Train Accident
,
Share

Balasore Train Accident Rescue Completed:बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 238 पहुंची राहत बचाव कार्य हुआ पूरा KAVACH System को लेकर उठ रहे सवाल रेलवे का जवाब

Balasore Train Accident Rescue and Death Toll :बालासोर में हुए भीषण रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 238 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या भी हजार तक पहुंच गई है. मरने वालों की संख्या अभी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि कई लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं.

इन सब के बीच रेलवे का बड़ा बयान सामने आया है. इस बड़े हादसे को लेकर लोग सवाल उठा रहे थे Railway का कहना था कि KAVACH System किसी भी रेल दुर्घटना को होने नहीं देगा तो आखिर यह सिस्टम कहा था.. रेलवे ने बताया है कि जिस रूट पर यह दुर्घटना हुई है उस रूट पर इस सिस्टम को नहीं लगाया गया था.

 

 

PM Modi Balasore Odisha Visit: वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) का इनॉग्रेशन इस दुर्घटना के बाद टाल दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उड़ीसा के बालासोर पहुंचने वाले हैं. पहले वह घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे उसके बाद कटक  जाकर अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जानेंगे.

Blood Donation Balasore Train Accident: इस भीषण दुर्घटना के बाद उड़ीसा में 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है. वहीं अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए आ रहे हैं. रक्तदान करने आए कुछ लोगों से हुई बातचीत के बाद यह पता चला कि यह हादसा कितना डरावना था.लोगों ने बताया कि जब वह रक्तदान करने गए तो कई लोगों के हाथ और पैर शरीर से गायब थे. कई के चेहरे इतने बिगड़े हुए थे कि उसे देखना भी संभव नहीं हो रहा था. वहीं इस हादसे को भारत की आजादी के बाद का सबसे बड़ा रेल हादसा बताया जा रहा है.

इस घटना के निरीक्षण करने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव खुद दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन अब वैष्णव एक तस्वीर के कारण ट्रोल हो रहे हैं. इस तस्वीर में अश्वनी वैष्णव ट्रेन के नीचे झुके हुए हैं. इस तस्वीर को लेकर कई लोगों ने ट्वीट किया और बोला कि यहां भी मंत्री जी फोटो खींचाना नहीं भूले.

बताते चलें कि कल रात 7:00 के करीब उड़ीसा के बालासोर(Balasore Train Accident) के पास 3 ट्रेन आपस में भिड़ गई. जिसके कारण सैकड़ों लोगों(261) की अभी तक जान जा चुकी है. बताया जा रहा है कि पहले कोरोमंडल ट्रेन मालगाड़ी से टकराई उसके बाद एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन कोरोमंडल से टकरा गई. लोगों का कहना है कि अभी तक 3 ट्रेनों की टक्कर शायद ही कभी हुई थी.

Recent Post