Aryan Khan Bail: आर्यन खान को मुंबई हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मुंबई हाई कोर्ट(Mumbai HC) ने दिया बेल(Bail)

, ,
Share

Aryan Khan Bail शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई की अदालत से एक बड़ी राहत मिली है. दो दिनों से चल रही सुनवाई के बाद मुंबई हाई कोर्ट ने उन्हें Bail दे दिया है.

मालूम हो कि आर्यन खान की तरफ से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी केस की पैरवी कर रहे थे.

अरबाज मर्चेंट(Arbaaz Merchant) के पिता असलम मर्चेंट ने कहा यह एक लंबा इंतजार. लेकिन जीत हमारी हुई. असलम मर्चेंट ने कहा मेरी पत्नी दिन नहीं बल्कि मिनट गिन रही थी.

मालूम हो कि अरबाज मर्चेंट भी शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुए थे. उन्हें भी आज मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है.

एनसीबी के वकील ने आर्यन खान के बेल का विरोध करते हुए कहा था कि आर्यन खान कोई पहली बार ड्रग्स नहीं ले रहे थे बल्कि इनका ड्रग्स पेडलर के साथ पहले से संपर्क था.

एनसीबी के वकील यह साबित करने में लगे थे कि आर्यन खान ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त हैं. एनसीबी के वकील ने साफ कहा था कि आर्यन खान को यह पता था कि वहां पर ड्रग्स पार्टी होने वाली है.

LIVE UPDATES के लिए जुड़े रहे द भारत बंधु के साथ…..

Recent Post