Alwar Rape Case:अलवर रेप केस की जांच CBI से कराएगी राज्य सरकार

Alwar Rape Case
, ,
Share

Alwar Rape Case:  राजस्थान सरकार अलवर रेप केस मामले की CBI जांच को तैयार, जल्द ही केंद्र सरकार से करेगी अनुशंसा 

अलवर रेप केस मामले में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आज अशोक गहलोत सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की सूचना दी है कि राजस्थान सरकार ने यह फैसला किया है कि अलवर रेप केस की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी.

FJOpVSGaUAM6IAL द भारत बंधु

मालूम हो कि इस संबंध में आज मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई थी, जिसमें इस रेप केस की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सहमति बनी.

इस प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि राजस्थान सरकार जल्द ही सीबीआई से जांच कराने  की अनुशंसा केंद्र सरकार  से करेगी.

इस बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव  मुख्य सचिव निरंजन आर्य अतिरिक्त सचिव श्री अभय कुमार,  पुलिस महानिदेशक के साथ- साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

इस घटना को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर भारी दवाब था क्योंकि BJP इस मुद्दे को जोर सोर से उठा रही थी वहीं इस घट्ना के कारण कंग्रेस को पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में तीखे सवालों का सामना करना पड रहा है.

मालूम हो कि इस बार के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को मुद्दा बनया है साथ ही चुनाव में महिला उम्मीदवारों को खास तव्ज्जों भी दे रही है.

अब देखना यह है कि अलवर रेप केस की जांच CBI को सौंंपकर कांग्रेस विरोधियों  का मुंह कितना बंद कर पाती है.

Recent Post