Air India में Mumbai Airport पर Take Off से पहले टला एक बड़ा हादसा, बची 85 यात्रियों की जान
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट खड़ी थी तभी पास खड़ी पुशबैक ट्रॉली में आग लग गई.
राहत की बात यह रही कि सुरक्षा कर्मचारियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुश बैक ट्रॉली में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जाएगी.
मालूम हो कि जिस वक्त ट्रॉली में आग लगने की घटना हुई उस वक्त एयर इंडिया की फ्लाइट में 85 यात्री सवार थे. आग की घटना के कारणों को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है.
पुश बैक ट्रॉली का काम होता है विमान को रनवे पर ले जाना. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त यह पुशबैक ट्रॉली विमान के बेहद ही करीब खड़ी थी.
Subscribe The Bharat Bandhu For More Live Updates, Delhi and Mumbai..