Vedika Thakur Murder Case: वेदिका ठाकुर हत्याकांड में नया मोड़ सहेली पायल के गायब होने पर उठ रहे सवाल

Vedika Thakur Murder Case
Share

Vedika Thakur Murder Case: जबलपुर MBA की छात्रा वेदिका ठाकुर हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सहेली पायल के गायब होने को लेकर परिजन उठा रहे हैं सवाल

Vedika Thakur Murder : मध्य प्रदेश जबलपुर से वेदिका ठाकुर हत्याकांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताते चलें कि बीते 16 जून को MBA की छात्रा वेदिका ठाकुर की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्या में कथित बीजेपी नेता प्रियांशु विश्वकर्मा को आरोपी बनाया गया है. प्रियांशु विश्वकर्मा पर आरोप है कि उसने पहले वेदिका ठाकुर को अपने ऑफिस में बुलाया और फिर गोली मार दी.

बीते सोमवार को वेदिका ठाकुर ने अस्पताल में 10 दिनों के बाद दम तोड़ दिया. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पर भी उंगलियां उठने लगी हैं. वेदिका ठाकुर हत्याकांड को लेकर वेदिका के चाचा अशोक ठाकुर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

वेदिका ठाकुर के चाचा अशोक ठाकुर ने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेदिका की सहेली पायल को लेकर बड़ी बात कही है. अशोक ठाकुर ने मीडिया से बताया है कि पायल जो कि वेदिका की सहेली थी वह इस हत्याकांड के बाद से ही गायब चल रही है. अशोक ठाकुर ने कहा है कि जिस वक्त वेदिका ठाकुर की हत्या की गई उस समय वेदिका की सहेली पायल भी मौजूद थी.

वेदिका ठाकुर की सहेली पायल के गायब होने की खबर ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वेदिका ठाकुर के चाचा का कहना है कि उनकी भतीजी वेदिका ठाकुर बीजेपी के नेता प्रियांशु विश्वकर्मा के ऑफिस गई थी. उनके अनुसार जिस समय वह ऑफिस में थी उस समय करीब 12:30 बज रहे

वेदिका के चाचा के अनुसार जब वेदिका को गोली मारी गई उस समय उसकी सहेली भी उसके साथ थी. लेकिन गोली लगने के बाद से ही पायल लापता है. अशोक ठाकुर का आरोप है कि प्रियांशु विश्वकर्मा ने सिर्फ वेदिका ठाकुर को गोली ही नहीं मारी बल्कि वह उसकी लाश को लेकर करीबन 7 घंटे तक यानी दिन के 12:30 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक इधर-उधर भटकता रहा और अंततः अपने परिचित के एक अस्पताल में मेरी भतीजी यानी वेदिका ठाकुर को लावारिस छोड़कर लापता हो गया.

वहीं बीजेपी का कहना है कि प्रियांशु से बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है जबकि वेदिका ठाकुर के चाचा का साफ कहना है कि बीजेपी प्रियांशु  के अपने नेता होने से पल्ला नहीं झाड़ सकती क्योंकि यह बीजेपी के कई पोस्टरों में बड़े-बड़े नेताओं के साथ नजर आता रहा है. बताते चलें कि बीते 19 जून को ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए वेदिका हत्याकांड(Vedika Murder Case) के आरोप में प्रियांशु विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया था.

Recent Post